The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • minor girl attacks shopkeeper with blade in hapur over return dispute

सामान वापस न लेने पर 15 साल की लड़की ने दुकानदार पर किया ब्लेड से हमला, CCTV वीडियो वायरल

नाबालिग लड़की ने जनरल स्टोर से खरीदा सामान लौटाना चाहा. इस दौरान दुकानदार ने मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर उसने दुकानदार पर ब्लेड से अचानक हमला कर दिया. घटना का CCTV वीडियो वायरल है.

Advertisement
minor girl attacks shopkeeper with blade in hapur over return dispute
नाबालिग लड़की ने दुकान संचाल पर ब्लेड से हमला कर दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
4 मई 2025 (Updated: 5 मई 2025, 06:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक नाबालिग लड़की ने दुकान संचालक पर ब्लेड से हमला कर दिया. नाबालिग लड़की ने जनरल स्टोर से सामान खरीदा था. वह उसे वापस करने गई थी. इस दौरान दुकानदार ने सामान वापस लेने से मना कर दिया. इस बात से नाराज लड़की ने दुकानदार पर हमला कर दिया. इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. वहीं, स्टोर संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना हापुड़ जिले के कृष्णागंज की है. इस हमले के CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि नाबालिग दुकानदार से पैसे लेती है. इसके बाद वह उठती है और फोन चला रहे दुकान संचालक के हाथ पर अचानक से हमला कर देती है. इसके बाद वह तेजी से दुकान से बाहर भागने का प्रयास करती है. लेकिन स्टोर में मौजूद लोग लड़की को पकड़ लेते हैं. इस हमले में स्टोर संचालक के हाथ में चोट आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल स्टोर संचालक के भाई देव सैनी ने बताया कि नाबालिग लड़की कई बार दुकान से सामान खरीदकर ले जाती है. इस्तेमाल करने के बाद वापस करने की जिद करती है. कई बार सामान वापस भी लिया गया है. लेकिन शुक्रवार, 2 मई को फिर बच्ची सामान वापस करने आई थी. इस दौरान सामान वापस लेने से मना कर दिया गया. उसके बाद बच्ची ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित के भाई ने आगे बताया कि उस दौरान लड़की का सामान वापस भी कर लिया गया था. इस दौरान पैसे वापस करते हुए उसे दुकान से बाहर जाने के लिए कहा गया. इस बात पर लड़की ने भाई पर ब्लेड से हमला कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि लड़की को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है. घटना का CCTV वीडियो पुलिस को दे दिया गया है.

इस मामले में पिलखुआ कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर पटनिश कुमार ने बताया कि दुकानदार को ब्लेड मारकर घायल करने वाली नाबालिग लड़की मानसिक रूप से अस्वस्थ है. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह मामला जुवेनाइल कोर्ट में जाएगा. मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.

 

वीडियो: समोसा खा रहे थे, तभी अंदर से ब्लेड निकल गया

Advertisement