The Lallantop
Advertisement

दूध की कीमत में 5 रुपये का इजाफा लेकिन क्वांटिटी कम, कर्नाटक में ये क्या होने वाला है?

Milk Price Hike: कर्नाटक की सरकारी दूध कंपनी Karnataka Milk Federation (KMF) ने दूध महंगा करने का प्लान बनाया है. Nandini दूध के रेट में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा कंपनी दूध के पैकेट का साइज भी कम करेगी.

Advertisement
Milk Price Hike
Nandini दूध खरीदना महंगा हो जाएगा. ( Business Today)
pic
मौ. जिशान
21 फ़रवरी 2025 (Published: 12:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karnataka Milk Issue: कर्नाटक के लोग दूध पर डबल मार के लिए तैयार रहें. राज्य में न केवल दूध महंगा होगा, बल्कि ज्यादा पैसे देने के बाद भी कम दूध मिलेगा. कर्नाटक की सरकारी दूध कंपनी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नंदिनी दूध (Nandini Milk Price Hike) का रेट बढ़ाने का प्लान बनाया है. अगर इस प्लान को मंजूरी मिली तो सात मार्च से एक लीटर दूध पर पांच रुपये ज्यादा देने होंगे. लेकिन कंपनी पैकेट का साइज भी कम रही है. पहले 1050 मिलीलीटर का पैकेट था, जिसे घटाकर केवल एक लीटर का किया जाएगा.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद एक लीटर नंदिनी टोंड दूध का दाम 42 रुपये से बढ़कर 47 रुपये हो जाएगा. बीते सालों का रिकॉर्ड देखें तो KMF ने तेजी से दूध के दाम में इजाफा किया है. वहीं बीते तीन सालों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी.

जुलाई 2022 में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जबकि 2024 में 2 रुपये प्रति लीटर की इजाफा किया गया. उस दौरान KMF ने 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध देकर 1 लीटर के पैकेट का साइज बढ़ाकर 1050 मिलीलीटर कर दिया था. तब कंपनी ने दावा किया था कि असल में दूध महंगा नहीं हुआ है.

दूध ऐसे समय पर महंगा हो रहा है, जब जरूरी चीजों और सर्विस की लागत बढ़ रही है. कॉफी पाउडर की कीमतों में 200 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी होने वाली है, BMTC बस और नम्मा मेट्रो का किराया बढ़ गया है. सरकार पानी की कीमत भी बढ़ाने की सोच रही है.

दूध ऐसे समय पर महंगा हो रहा है, जब जरूरी चीजों और सर्विस की लागत बढ़ रही है. कॉफी पाउडर की कीमतों में 200 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी होने वाली है, BMTC बस और नम्मा मेट्रो का किराया बढ़ गया है और सरकार पानी की कीमत भी बढ़ाने की सोच रही है.

महंगाई की मार यहीं नहीं रुकने वाली. बिजली कंपनियों (escoms) ने भी नए फाइनेंशियल ईयर में बिजली के दाम में 67 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गुजारिश की है.

दूध महंगा करने का प्लान सामने आया तो राजनीति भी तेज हो गई. कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और BJP लीडर चालावाडी नारायणस्वामी ने दूध महंगा करने के प्रपोजल पर कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने राज्य सरकार पर फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,

इस सरकार के पास कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा है, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि बजट को कैसे मैनेज किया जाता है.

बार-बार कीमतों में बढ़ोतरी पर नारायणस्वामी ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "केवल दूध की चीज़ें बची थीं, लेकिन अब उनकी कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं. मुझे नहीं पता कि वे आगे और कितनी बढ़ोतरी करेंगे."

उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या सरकार जो 5 रुपये बढ़ा रही है, उन्हें किसानों को देगी या अपने पास रखेगी. उन्होंने कहा कि उनके मैनिफेस्टो में कहा गया है कि वे किसानों को 5 रुपये देंगे, लेकिन क्या वे सच में इसे देंगे, या अपनी जेब में डालेंगे?

वीडियो: कभी स्पीकर के आदेश पर मार्शलों ने सदन से बाहर किया था, अब स्पीकर बनेंगे विजेंद्र गुप्ता

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement