The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mehul Choksi girlfriend Barbara Jarabica pnb fraud belgium extradition

मेहुल चोकसी का नाम आते ही इस लड़की की चर्चा क्यों होती है? कौन है बारबरा जराबिका?

Mehul Choksi की पत्नी ने आरोप लगाया था कि हंगरी की एक लड़की का चोकसी को गायब करवाने में हाथ था. चोकसी पर PNB के कई हजार करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का आरोप है.

Advertisement
Mehul Choksi, Barbara Jarabica
मेहुल चोकसी (बाएं) ने बारबरा जराबिका (दाएं) पर कई आरोप लगाए थे. (India Today)
pic
मौ. जिशान
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 10:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डायमंड कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी इंडिया और बेल्जियम के अधिकारियों की कोशिशों से हुई है. चोकसी 2018 में भारत से फरार हो गया था. भारत में चोकसी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद चोकसी फिर चर्चा में आ गया है. ऐसे में एक लड़की का भी फिर से जिक्र हो रहा है, जिसे कथित तौर पर चोकसी की गर्लफ्रेंड बताया जाता है (Mehul Choksi girlfriend Barbara Jarabica). हालांकि युवती और खुद मेहुल इससे इनकार करते रहे हैं.

दरअसल, गीतांजलि ग्रुप का मालिक चोकसी 2018 में भारत से फरार होकर एंटीगा चला गया था. यहां उसने निवेश के जरिए सिटिजनशिप भी हासिल कर ली थी. मई 2021 में चोकसी डोमिनिकन रिपब्लिक गया, जहां उसे गैरकानूनी तरीके से घुसने के आरोप गिरफ्तार किया गया था. यहीं स्टोरी में उस युवती की एंट्री होती है. मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया था कि उसे एक हंगरी की महिला बारबरा जराबिका ने ‘धोखे’ से अपने जाल में फंसाया और फिर उसका ‘अपहरण’ कर लिया.

कौन है बारबरा जराबिका?
बारबरा जराबिका की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वो एक प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट है. जराबिका पिछले कुछ सालों से रियल एस्टेट सेक्टर में काम कर रही है. चोकसी ने दावा किया था कि जराबिका ने उसे दोस्ती का झांसा दिया और एक शाम उसे डिनर पर बुलाया. डिनर के दौरान उसे जबरन पकड़ लिया गया और एक नाव में डालकर डोमिनिकन रिपब्लिक ले जाया गया.

चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी ने भी आरोप लगाया था कि बारबरा ने उनके पति को झांसा देकर फंसा लिया था. प्रीति चोकसी ने जराबिका पर 'हनीट्रैप' में शामिल होने का आरोप लगाया था. चोकसी ने दावा किया था कि जराबिका ने उसे गायब करवाकर डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंचवाया.

हालांकि, बारबरा ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था. उसने साफ किया था कि वो कभी चोकसी की 'गर्लफ्रेंड' नहीं रही और ना ही उसने किसी तरह की धोखाधड़ी की. जराबिका ने दावा किया था कि मेहुल चोकसी ने उनसे दोस्ती करने के लिए अपनी पहचान छिपाई और अपना नाम 'राज' बताया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बारबरा का कहना था, "राज (मेहुल चोकसी) ही वह शख्स था जिसने मुझसे कॉन्टैक्ट किया, मेरा नंबर मांगा और मुझसे दोस्ती की, जो उसकी पत्नी के बयान के बिल्कुल उलट है."

मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी की बात करें तो चोकसी के वकील ने कहा है कि वो स्वास्थ्य के आधार पर राहत पाने के लिए बेल्जियम में अपील दायर करेंगे. वकील का कहना है कि चोकसी का कैंसर का इलाज चल रहा है और वो अपना इलाज स्विट्जरलैंड में जारी रखना चाहता है. भारतीय अधिकारी उसे भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो: चेन्नई पुलिस ने कहा बैन करो Grindr App, ड्रग्स की तस्करी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एप

Advertisement