The Lallantop
Advertisement

गाजीपुर ढाबे पर जब पहुंची पुलिस तब सोनम क्या कर रही थी? वीडियो सामने आया

Meghalaya में हुई Raja Raghuvanshi हत्याकांड की आरोपी सोनम गाजीपुर के जिस ढाबे से गिरफ्तार हुई है. उसके संचालक साहिल यादव ने इस घटना के बारे में बताया है.

Advertisement
meghalaya raja raghuvanshi murder case sonam raj
सोनम का नया वीडियो सामने आया है.
pic
आनंद कुमार
9 जून 2025 (Published: 01:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय (Meghalaya) में हुई राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) की आरोपी सोनम (Sonam) की गिरफ्तारी के बाद का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो उस वक्त का है जब पुलिस जानकारी मिलने के बाद सोनम के पास पहुंची थी. वीडियो में सोनम गाजीपुर (Ghazipur) के एक ढाबे पर बेहद मायूस और गुमसुम सी बैठी दिख रही है. पुलिसवाले उससे कुछ सवाल कर रहे हैं. लेकिन वो जवाब नहीं दे रही है.

सोनम गाजीपुर के जिस ढाबे से गिरफ्तार हुई है. उसके संचालक साहिल यादव ने इस घटना के बारे में बताया है. साहिल ने बताया कि 8 और 9 जून की दरम्यानी रात 1 बजे सोनम उनके ढाबे पर आई. इस दौरान वो रो रही थी. रोते हुए सोनम ने साहिल से कहा कि उसे अपने घरवालों से बात करनी है. इसके बाद साहिल ने उसे अपना फोन दिया. और उसने अपने घर पर बात की. साहिल ने आगे बताया, 

मैंने उसे दुकान में एक जगह पर बिठाया. और फिर पुलिस को कॉल किया. पुलिस आई और उसको अपने साथ लेकर गई.

इससे पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने दावा किया कि पत्नी सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या करवाई थी. इसके लिए उसने हमलावरों को सुपारी दी थी. फोन कॉल के बाद सोनम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में लिया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि करीब दो हफ्ते से लापता महिला ने शादी के कुछ ही दिनों बाद कथित तौर पर अपने पति की हत्या की प्लानिंग की. इसके लिए उसने हत्यारों के एक समूह को हायर किया था. मेघालय के DGP आई. नोंगरांग ने बताया,

मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पत्नी कथित तौर पर मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के व्यक्ति की हत्या में शामिल थी. उसने हत्यारों को किराए पर रखा था.

DGP ने बताया कि पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि तीन अन्य संदिग्धों को रात भर की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस हत्या में शामिल कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अभी भी जारी है. 

वीडियो: सोनम की गिरफ्तारी के बाद क्या बोले राजा रघुवंशी के भाई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement