यूपी में युवक का किया मर्डर, 12 सेकेंड में मारीं तीन गोलियां, वीडियो सोशल मीडिया पर डाला
Meerut के लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में राहगीरों ने नरहेड़ा में ट्यूबवेल के पास एक युवक की लाश पडी देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की पहचान मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले आदिल उर्फ रिहान के तौर पर हुई.

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में 1 अक्टूबर को एक युवक की डेडबॉडी मिली. पहचान आदिल के तौर पर हुई. आदिल की गोली मारकर हत्या करने की तस्वीर और लाइव वीडियो (Gun Shot Video) भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में आरोपी आदिल को गोली मारता हुआ नजर आ रहा है.
हत्या के वायरल वीडियो में क्या है?सोशल मीडिया पर 12 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में आदिल काली शर्ट और नीला जींस पहने हुए है. आदिल खेत में ट्यूबवेल के पास जमीन पर अचेत हालत में पड़ा दिख रहा है. सामने एक युवक उस पर पिस्टल से फायर करता दिख रहा है. एक तीसरा युवक उसका वीडियो शूट कर रहा है. वीडियो सूट करने वाले की आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है. वह फायर करने वाले युवक को इंस्ट्रक्शन दे रहा है कि उसे अब क्या करना है. वहीं आरोपी पिस्टल से आदिल पर फायर करता दिख रहा है. आरोपी ने 12 सेकेंड में 3 राउंड फायर किए. उसने सामने पड़े आदिल के सीने पर लगातार फायरिंग की.
हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस अभी वीडियो की जांच करा रही है. और आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं फोटो में शव के पास एक युवक पिस्तौल ताने खड़ा दिख रहा है. बताया जा रहा कि फोटो में दिख रहा युवक आदिल का दोस्त जुलकमर है.
1 अक्टूबर को मिली आदिल की लाश1 अक्टूबर को मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में राहगीरों ने नरहेड़ा में ट्यूबवेल के पास एक युवक की लाश पडी देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक की पहचान मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले आदिल उर्फ रिहान के तौर पर हुई. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया,
लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूब वेल के पास एक शव मिला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. दो टीमें इसके लिए लगाई गई हैं.
एसपी सिटी मेरठ ने आगे बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. और लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: मेरठ हत्याकांड: उस कमरे का वीडियो सामने आया जहां सौरभ का शव छिपाया गया था