The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut woman with boyfriend killed husband who returned from London

लंदन से मेरठ लौटे पति की हत्या की, शव को ड्रम में डाल सीमेंट भर दिया, ड्रिल मशीन से भी नहीं निकली

मृतक सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में थे. उनकी तैनाती लंदन में थी. वह 4 मार्च को पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ लौटे थे. इसके बाद से वह गायब हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान ने मोहल्ले वालों को बताया कि वह पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है. तभी से उनके किराए के मकान में ताला पड़ा था.

Advertisement
meerut wife boyfriend kill merchant navy officer husband
पुलिस ने बताया कि मुस्कान और ब्यॉयफ्रेंड मोहित ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 11:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथित तौर पर एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में तैनात पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया. बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया. जब नहीं तोड़ पाई तब ड्रम को थाने लेकर गई. पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मेरठ के इंद्रानगर की है. मृतक का नाम सौरभ कुमार राजपूत है. उनकी हत्या की आरोपी पत्नी का नाम मुस्कान है. रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ कुमार की तैनाती लंदन में थी. वह 4 मार्च को पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ लौटे थे. इसके बाद से वह गायब हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान ने मोहल्ले वालों को बताया कि वह पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है. तभी से उनके किराए के मकान में ताला पड़ा था. 

मंगलवार, 18 मार्च को सौरभ के भाई राहुल उन्हें तलाशते हुए घर में पहुंचे. तभी सौरभ की पत्नी अनजान युवक से साथ वहां पहुंच गई. मुस्कान के साथ युवक को देखकर राहुल को शक हुआ. उसका कहना है कि पूछताछ करने पर मुस्कान संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. इसके बाद राहुल कमरे में गया. वहां उसे तेज़ बदबू महसूस हुई. उसने शोर मचाकर मुस्कान और युवक को पकड़ लिया. आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. इस दौरान एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम मिला, जो पूरी तरह सीमेंट से भरा था. पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन लाश को निकालना संभव नहीं हो पाया. दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ड्रम को ब्रह्मपुरी थाने ले गई.

मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम ब्रह्मपुरी पुलिस को इंद्रा नगर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पूछताछ में पता चला कि मृतक सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि 4 मार्च को साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए. उन्हें एक प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया, ताकि किसी को शक न हो.

पुलिस ने ड्रम से शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मुस्कान और साहिल पुलिस की गिरफ्त में हैं. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

वीडियो: एक और ASI की हत्या, बंधक को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर हुआ जानलेवा हमला

Advertisement