The Lallantop
Advertisement

मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि

मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट को कराने के लिए जेल प्रशासन ने चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) को पत्र लिखा था. अब सीएमओ अशोक कटारिया ने पुष्टि की है कि मुस्कान प्रेगनेंट है. महिला डॉक्टर की टीम सोमवार को जिला अस्पताल से मुस्कान का टेस्ट करने आई थी.

Advertisement
Muskan Pregnant
मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव निकला.
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
7 अप्रैल 2025 (Updated: 7 अप्रैल 2025, 04:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के गर्भवती होने की खबर है. मेरठ जिला अस्पताल में मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. मुस्कान सौरभ हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों में से एक है. दूसरा आरोपी साहिल शुक्ला भी मेरठ जेल में बंद है.

आजतक से जुड़े उस्मान की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट को कराने के लिए जेल प्रशासन ने चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) को पत्र लिखा था. अब CMOअशोक कटारिया ने पुष्टि की है कि मुस्कान प्रेगनेंट है. महिला डॉक्टर की टीम सोमवार को जिला अस्पताल से मुस्कान का टेस्ट करने आई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है की मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. जेल प्रशासन का कहना था कि मुस्कान की तबीयत बिल्कुल ठीक है. लेकिन अब अपडेट आया है कि मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव निकला है. जेल अधिकारियों के मुताबिक जेल में बंद महिला बंदियों का चेकअप किया जाता है. वहीं, जरूरत पड़ने पर प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया जाता है.

इससे पहले मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया था,

“उसकी (मुस्कान) तबीयत बिल्कुल ठीक है. नशे के लक्षण भी खत्म हो गए हैं. रूटीन प्रक्रिया होती है. जब भी महिलाएं जेल में आती हैं, तो कुछ महिलाएं जब इकट्ठी हो जाती हैं, तो उनका रूटीन चेकअप किया जाता है. इसी के तहत CMOको एक पत्र लिखा गया है. वहां से डॉक्टर भेजा जाता है, क्योंकि जेल में गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं होते हैं, महिला डॉक्टर नहीं होती हैं.”

वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान सिलाई सीखना चाहती थी. अब उसको ये सिखाई जा रही है. वहीं मुस्कान और साहिल के साथ रहने की बात पर उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब कोई बंदी आता है, तो उसे जेल की प्रक्रिया का पता नहीं होता है. दोनों में मुलाकात संभव नहीं है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने आगे कहा कि अभी तक दोनों की शादी का कोई सबूत भी उन्होंने नहीं दिया है.

मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि उन्होंने मेरठ के रहने वाले सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. सौरभ मुस्कान के पति थे और नौकरी की वजह से विदेश में रह रहे थे. कुछ समय पहले वो अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के पास लौटे थे. लेकिन 3 मार्च की रात उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने साहिल के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े एक नीले ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया.

वीडियो: अपनी ही शिष्या के साथ रेप करने वाले जैन मुनि Shantisagar को कोर्ट ने क्या सजा दी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement