The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut murder case UP police conference accused wife Muskan lover Sahil Shukla

सीमेंट भरने से पहले मुस्कान ने पति सौरभ के शव के साथ क्या किया? यूपी पुलिस ने बताई मेरठ हत्याकांड की कहानी

पुलिस के मुताबिक मृतक सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में थे, लेकिन नौकरी लंदन की एक बेकरी में कर रहे थे. वह महीने में एक बार भारत आते थे. पत्नी मुस्कान यहीं मेरठ में एक किराए के कमरे में रहती थी. सौरभ के बाहर रहने के दौरान उसकी दोस्ती साहिल शुक्ला से हुई. धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए.

Advertisement
Woman Killed His Husband With Boyfriend Arrested
फरवरी में भी की थी हत्या की कोशिश. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
19 मार्च 2025 (Updated: 19 मार्च 2025, 05:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेरठ हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस ने 19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारियां दीं. उसने बताया कि आरोपी मुस्कान और उसके करीबी साहिल शुक्ला ने मृतक सौरभ राजपूत के शरीर के तीन टुकड़े किए थे. इसके बाद उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया था. इसके बाद दोनों आरोपी शिमला चले गए थे. किसी को हत्या का शक न हो, इसलिए मुस्कान मृतक पति सौरभ का फोन साथ ले गई थी और उसके रिश्तेदारों से चैट भी कर रही थी. 

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी और हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सौरभ मर्चेंट नेवी में थे, लेकिन नौकरी लंदन की एक बेकरी में करते थे. वह महीने में एक बार भारत आते थे. पत्नी मुस्कान यहीं मेरठ में एक किराए के कमरे में रहती थी. सौरभ के बाहर रहने के दौरान उसकी दोस्ती साहिल शुक्ला से हुई. धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए. 

पुलिस ने बताया कि बीते साल नवंबर में दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. फरवरी, 2025 में हत्या की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद हत्या के लिए तारीख मुकर्रर हुई 4 मार्च की. इस रोज़ सौरभ घर पर ही मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने रात में उनके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद प्रेमी साहिल भी उसके घर पहुंचा. दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने पर कई वार किए. फिर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सौरभ के हाथ काट दिए. अगले दिन पास के बाज़ार से एक बड़ा ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदकर लाए. शव को ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट और रेत भर दी. इसके बाद शिमला चले गए. जब लौटे तब तक मामले का खुलासा हो चुका था. आते ही पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया.

पुलिस का कहना है कि दोनों ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बरगलाने की कोशिश की. लेकिन जब सख़्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से शव बरामद कर लिया और घटना में इस्तेमाल चाकू और उस्तरा भी ज़ब्त कर लिया गया.

वीडियो: बृजेंद्र काला ने इंटरव्यू में सुनाया PK फिल्म का किस्सा, आमिर खान और राजू हिरानी ने इंप्रोवाइज़ करते देख क्या कहा?

Advertisement