The Lallantop
Advertisement

गर्लफ्रेंड के पापा को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई गोली, छाती में जा लगी, युवक की मौत

UP के Meerut जिले का ये मामला है. 25 जून की सुबह पुलिस को 21 साल के हर्ष की लाश मिली थी. उसे गोली लगी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. हर्ष के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया तो मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement
Meerut Love Affair: A Young Man Shot Himself To Trap His Girlfriend Father
मौक पर जांच करते पुलिसकर्मी. (वीडियो ग्रैब)
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 02:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘गर्लफ्रेंड’ के पिता को फंसाने के चक्कर में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. युवक ने अपने नाबालिग दोस्त को तमंचा देकर खुद पर गोली चलवाई थी. लेकिन प्लान उलटा पड़ गया. गोली छूकर निकलने के बजाय छाती में लग गई. उसकी मौत हो गई. गोली चलाने के बाद युवक का नाबालिग दोस्त तमंचा और मोबाइल वहीं छोड़कर भाग गया. अगले दिन पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. 

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी के इनपुट के मुताबिक, मामला मेरठ के गंगानगर इलाके के अम्हैडा गांव का है. 25 जून की सुबह पुलिस को 21 साल के हर्ष की लाश मिली थी. उसे गोली लगी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. 25 जून की शाम हर्ष के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया. 

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हर्ष गांव के ही रहने वाले एक शख़्स की बेटी से बातचीत करता था. कुछ दिनों पहले हर्ष और लड़की के पिता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. लड़की के पिता ने हर्ष को उसकी बेटी से बात बंद करने की वॉर्निंग दी थी. पुलिस में शिकायत की बात भी कही थी. 

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद उसने खुद पर गोली चलवाने और इल्ज़ाम लड़की के पिता पर लगाने का प्लान बनाया. अपने प्लान में नाबालिग दोस्त को भी शामिल कर लिया. 24 जून की शाम हर्ष ने फोन करके दोस्त को जंगल में बुलाया. प्लान को अंजाम देने से पहले दोनों ने जंगल में बैठकर शराब पी. जब घटना को अंजाम देने की बारी आई तो नशे में होने की वजह से निशाना चूक गया. गोली हर्ष की छाती में लगी और उसकी मौत हो गई. 

नाबालिग दोस्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चाल उल्टी पड़ने की वजह से वह घबरा गया. हर्ष का मोबाइल और तमंचा मौके पर ही फेंककर फरार हो गया. अगले दिन सुबह उसी ने हर्ष के पिता को जाकर खेत में शव पड़े होने की सूचना दी. 

पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि घटना से पहले हर्ष और उसके नाबालिग दोस्त ने देर रात तक युवती पक्ष के कई लोगों से समझौते की बात भी की थी. पुलिस ने मौके से हर्ष का मोबाइल और .315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया है.

वीडियो: चोरी का आरोप, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जीप के बोनट पर बैठाकर कपड़े उतारे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement