The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • meerut lift break capital hospital woman death up

यूपी: कुछ देर पहले ही बच्चे को जन्म दिया, वार्ड में हो रही थी शिफ्ट, लिफ्ट टूटी, मौत हो गई

UP के Meerut जिले की ये घटना है. एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला को लिफ्ट के जरिए दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था, उसी दौरान लिफ्ट टूट गई. काफी देर महिला लिफ्ट में फंसी रही, जब तक निकाला गया और अस्पताल लेकर जाया गया, तब तक मौत हो गई.

Advertisement
meerut lift break hospital woman death up
फोटो: आजतक/उस्मान चौधरी
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
6 दिसंबर 2024 (Updated: 6 दिसंबर 2024, 06:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया है. अस्पताल की लिफ्ट गिरने से एक महिला मरीज की मौत हो गई है. घटना में 2 स्टाफ सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं. घटना के बाद महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इन लोगों का आरोप है कि जब हादसा हुआ तो अस्पताल का स्टाफ मौके से गायब हो गया. और लिफ्ट का गेट तोड़कर परिजनों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला.

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के कैपिटल अस्पताल का है. यहां गुरुवार, 05 दिसंबर को करिश्मा नाम की महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. शाम को डिलीवरी के बाद उनको लिफ्ट से नीचे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. महिला के साथ दो स्टाफ के लोग और एक अन्य व्यक्ति भी लिफ्ट में था. जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर के लिए नीचे जाने लगी, उसी समय हादसा हो गया और लिफ्ट टूटकर नीचे जाकर गिरी. महिला लिफ्ट में फंस गई, इससे उसकी हालत खराब हो गई. महिला के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे लिफ्ट को तोड़कर सभी को बाहर निकाला.

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां करिश्मा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया.

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि लोहिया नगर थानाक्षेत्र का ये मामला सामने आया है, यहां एक महिला जिसका नाम करिश्मा है, उनकी डिलीवरी हुई थी. डिलीवरी के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. उसी दौरान घटना हो गई. सबको लिफ्ट से निकाला गया. करिश्मा को दूसरी जगह भर्ती कराया गया, सूचना मिली है कि उनको मृत घोषित कर दिया गया है.

एसपी सिटी के मुताबिक मृतक महिला का बच्चा सही है, उसको भी दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार है.

ये भी पढ़ें:-मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित की संदिग्ध हालात में मौत, पिता ने कहा- “वही तीन युवक...”

वहीं, इस मामले में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि अस्पताल की लिफ्ट में ओवरलोड होने की बात बताई जा रही है, जिससे उसमें गड़बड़ी आई. उनके मुताबिक इसकी जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कटारिया ने बताया कि लिफ्ट के बारे में जांच चल रही है कि उसका मेंटेनेंस हो रहा था या नहीं.

वीडियो: मेरठ के बैटर ने राशिद खान को ऐसा कूटा कि फैन्स हैरान रह गए!

Advertisement

Advertisement

()