The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • meerut groom missing nervous at first night with bride haridwar uttar pradesh police

सुहागरात के वक्त लापता हुआ मेरठ का दूल्हा 5 दिन बाद हरिद्वार में मिला, बोला- 'नर्वस हो गया था'

रात भर दुल्हन और मोहसिन के परिजन इंतजार करते रहे. अगले दिन मोहसिन की बहनों की शादी थी. मोहसिन के बिना ही दोनों बहनों की विदाई हुई. जब मोहसिन नहीं मिले, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने मोहसिन की तलाश शुरू की.

Advertisement
Meerut Groom Missing, groom missing, meerut, groom
दूल्हा मोहसिन को गंगनहर में भी ढूंढा गया. (ITG)
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
2 दिसंबर 2025 (Updated: 2 दिसंबर 2025, 10:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुहागरात से लापता दूल्हे मियां 5 दिन बाद सोमवार, 1 दिसंबर को बरामद हो गए हैं. जनाब को शहर-नहर हर जगह ढूंढा गया, लेकिन मिले उत्तराखंड के हरिद्वार में. पूछताछ में दूल्हे ने बताया कि वो मानसिक तनाव के चलते घर से चले गए थे. पुलिस ने दूल्हे को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया है.

दूल्हे का नाम मोहसिन है, जो मेरठ के सरधना क्षेत्र के ऊंचापुर मोहल्ला के रहने वाले हैं. बुधवार, 26 नवंबर को मोहसिन की शादी मुजफ्फरनगर के खतौली में हुई. इंडिया टुडे से जुडे़ उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सुहागरात पर कमरे में रोशनी ज्यादा थी तो दुल्हन ने दूल्हे से छोटा बल्ब लाने के लिए कहा. दूल्हा बल्ब लाने की बात कह कर निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा.

रात भर दुल्हन और मोहसिन के परिजन इंतजार करते रहे. अगले दिन मोहसिन की बहनों की शादी थी. मोहसिन के बिना ही दोनों बहनों की विदाई हुई. जब मोहसिन नहीं मिले, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने मोहसिन की तलाश शुरू की.

तमाम CCTV फुटेज खंगाले गए. गंगनहर के पास CCTV में मोहसिन को आखिरी बार देखा गया. पुलिस ने गंगनहर में भी सर्च अभियान चलाया. गोताखोरों ने मोहसिन को खूब ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

सोमवार, 1 दिसंबर को मोहसिन ने अपने परिवार को कॉल किया और बताया कि वो हरिद्वार में है. परिजनों ने तुरंत पुलिस को यह सूचना दी. पुलिस परिजनों को साथ लेकर हरिद्वार पहुंची और दूल्हा मोहसिन को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने मोहसिन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो पत्नी के सामने नर्वस हो गए थे. उन्होंने कहा कि वे सुहागरात पर मानसिक तनाव में आ गए थे, जिसके चलते वे किसी को बिना बताए घर से निकल गए.

वीडियो: नाबालिग रेप पीड़िता आसाराम की जमानत के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

Advertisement

()