The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut Girl strangled and molested cctv video viral up police arrested

मेरठ में बीच सड़क पर दबाया लड़की का गला, यूपी पुलिस ने कायदे से इलाज कर दिया!

यूपी के मेरठ की ये घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद, Meerut Police ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरोपी पुलिस से माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Meerut Girl strangled and molested cctv video viral up
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (फोटो: X)
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
6 अक्तूबर 2025 (Published: 01:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सड़क के बीचों-बीच एक नाबालिग लड़की का गला दबाते हुए दिख रहा है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद, मेरठ पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरोपी पुलिस से माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. गाजियाबाद की रहने वाली 14 साल की किशोरी अपनी नानी के गांव आई हुई थी. 3 अक्टूबर की दोपहर, गांव के ही एक युवक जानू ने छिपकर किशोरी का एक वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो उसने अपने दोस्तों को भी दिखाया. जल्द ही यह बात पीड़िता तक पहुंची.

इसके बाद, रास्ते में जब किशोरी का सामना आरोपी से हुआ तो उसने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा. लेकिन आरोपी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि जानू ने इसी बात से नाराज किशोरी का गला दबा दिया और उससे छेड़छाड़ की. जब चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो जानू मौके से फरार हो गया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें: महिला रात को सड़क पर अकेली थी, पुलिस वाले ने देखा, छेड़छाड़ शुरू कर दी, किसी ने वीडियो बना लिया!

परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मेरठ पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आरोपी गिड़गिड़ाते हुए पुलिस से माफी मांगते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में वह कहता है,

गलती हो गई, अब नहीं करूंगा ऐसा. माफ कर दो.

पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और वह एक गड्ढे में गिर गया, जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया है.

वीडियो: कानपुर: भांजे के साथ मिल पति की हत्या की, शव को नमक से गलाया

Advertisement

Advertisement

()