The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mathura Hotel Toilet Utensils Washing Video Viral Case Filed barsana

टॉयलेट में बर्तन धोते नाबालिग का वीडियो वायरल, मथुरा में धराया होटल मालिक तो नई मांग शुरू हो गई

Mathura Washing Utensils in Hotel Toilet: यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार और कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार होटल पहुंचे. जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि होटल भूरा खान नाम का व्यक्ति चला रहा है. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Mathura Washing Utensils in Hotel Toilet Viral
आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. (फ़ोटो- आजतक)
pic
हरीश
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 09:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मथुरा के एक होटल का वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख़्स टॉयलेट के अंदर थालियां साफ़ करते दिख रहा है. बताया गया कि ये बरसाना-गोवर्धन रोड पर मौजूद बीके बृजवासी फ़ैमिली रेस्टोरेंट का वीडियो है. पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक भूरा खान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है.

बर्तन धोते हुए दिख रहे शख़्स को भूरा खान का भांजा बताया गया, जो नाबालिग है. ऐसे में पुलिस का कहना है कि उसे स्थानीय किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, बरसाना थाने के सब इंस्पेक्टर (SI) अवधेश कुमार पुरोहित ने बताया कि 31 मई को ये वीडियो सामने आया था. जिसमें होटल के अंदर टॉयलेट में एक किशोर गंदे पानी से बर्तनों को धोता दिखा.

इस घटना के ख़िलाफ़ लोगों में ग़ुस्सा था. उनका कहना था कि ऐसा करने से आसपास संक्रमित बीमारी फैल सकती है. लोगों से मिली सूचना के बाद SI अवधेश कुमार और कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार होटल पहुंचे. जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि होटल भूरा खान नाम का व्यक्ति चला रहा है. वो मथुरा के इलियास खिड़की के शेरगढ़ मोहल्ले का रहने वाला है.

SP (देहात) सुरेश चंद रावत के मुताबिक़, वीडियो में दिख रहा है कि किशोर अस्वच्छ जगह पर बर्तन साफ़ कर रहा है. संभवतः इन्हीं बर्तनों में ग्राहकों को भोजन परोसा जाता था. ऐसे में आरोपी होटल संचालक को गिरफ़्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- जेल से अस्पताल को निकले कैदी पुलिसवालों के साथ हुए गायब, ढूंढा तो सारे होटल में मिले

बरसाना के प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने आजतक को बताया कि भूरा खान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. इनमें उनके ख़िलाफ़ संक्रमित खाना परोसने और लोगों की धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए गए हैं. वहीं, चाइल्ड एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में बाल श्रम विभाग को भी जानकारी दे दी गई है.

'होटल वालों को पहचान पत्र दें'

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसाना में होटलों और छोटे-बड़े दुकानदारों की सघन चेकिंग हो. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने पहले भी सरकार के सामने अपनी मांग उठाई है. उनसे कहा है कि नाम बदलकर होटल और ढाबों पर काम करने वाले लोगों की जांच की जाए. फिर पहचान पत्र जारी किए जाएं.

वीडियो: मेरठ के रेस्त्रां में परिवार ने ऑर्डर किया वेज खाना, परोसा गया चिकन, फिर जो हुआ...

Advertisement