जम्मू कश्मीर में आया एवलांच, CCTV में कैद हुआ बर्फ का कहर, कई उड़ानें रद्द हुईं
Avalanche in Kashmir: कश्मीर के सोनमर्ग स्थित टूरिस्ट रिसॉर्ट में देर रात बर्फ़बारी के कारण एवलांच आया. स्थानीय CCTV में दिखा कि बर्फ का एक बड़ा चट्टान फिसलते हुए नीचे आया और पूरे इलाके को ढक लिया.

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में मंगलवार 27 जनवरी की रात लगातार बर्फ़बारी के कारण हिमस्खलन (Avalanche) आया. रात 10 बजकर 12 मिनट पर मध्य कश्मीर के गांदरबल ज़िले में स्थित एक टूरिस्ट रिसॉर्ट में एवलांच आया. वहीं के एक CCTV कैमरे में ये घटना कैद हो गई. हालांकि अभी तक किसी के आहत होने की ख़बर नहीं आई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात से ही कश्मीर में लगातार बर्फ़बारी हो रही थी. इस का असर अगले दिन मंगलवार की रात को दिखा. बचाव टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और आगे की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. CCTV में सोनमर्ग का टूरिस्ट रिसॉर्ट दिख रहा है. वो पहले से ही बर्फ़ की मोटी लेयर से ढका हुआ है. कुछ देर बाद ही अचानक बर्फ़ के चट्टान की लहर आती है और पूरे इलाके को दूधिया बर्फ़ से ढक लेती है.
एवलांच के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सारी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट पर कुल 58 उड़ानें शेड्यूल थीं, जिनमें 29 आने वाली (Arrival) और 29 जाने वाली (Departure), सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि निरंतर बर्फ़बारी के बीच रनवे पर उड़ान भरना घातक साबित हो सकता है.
अधिकारियों ने ये भी बताया कि बर्फ़बारी के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. बनिहाल और बडगाम के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने जनता की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए हैं और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
एवलांच के बाद मेटेरियोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फ़बारी की आशंका जताई है. जम्मू-कश्मीर के यूनियन टेरिटरी डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने 11 ज़िलों में एवलांच का अलर्ट जारी किया है. खास तौर पर गांदरबल ज़िले के वो इलाके जो 2000 मीटर के ऊपर बसे हुए हैं. जम्मू के कुछ इलाके जिनमें डोडा, किश्तवार, पूंछ, राजौरी, रामबन शामिल हैं और कश्मीर के कुछ हिस्से जैसे अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामुला, कुलगाम, कुपवाड़ा में खासतौर पर एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है.
वीडियो: रूस के कामचटका में हुई इतनी बर्फबारी कि आपातकाल की घोषणा करनी पड़ गई

.webp?width=60)

