The Lallantop
Advertisement

'आतंकियों को समर्थन देना बंद करो... ' ताबड़तोड़ हमलों के बीच यूएस ने PAK को सुना दिया

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादी समूहों को समर्थन देना बंद कर देना चाहिए.

Advertisement
Shehbaz sharif
जंग के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात की (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 मई 2025 (Updated: 9 मई 2025, 04:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान में जारी जंग (India-Pakistan War) के बीच अमेरिका ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को नसीहत दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो (Marco Rubio) ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को किसी भी तरह का समर्थन देना बंद करे. रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) से भी बात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी समर्थन की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं, जयशंकर ने भारत के समर्थन पर मार्को रूबियो की सराहना की.  

जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की है. बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की सराहना की. साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की संतुलित प्रतिक्रिया के बारे में बताया. यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से अगर तनाव बढ़ाने की कोई कार्रवाई की जाती है तो भारत उसका दृढ़ता से मुकाबला करेगा.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने रॉयटर्स को बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर तनाव कम करने की अपील की. शहबाज शरीफ से फोन पर बात कर उन्होंने साफतौर पर कहा कि पाकिस्तान अपने देश में आतंकवादी समूहों को समर्थन देना तत्काल बंद करे. रूबियो ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए बातचीत का समर्थन करता है. हालांकि, उन्होंने दोनों देशों के बीच अमेरिकी मध्यस्थता की पेशकश नहीं की है. रूबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है.

भारत पाकिस्तान में सैन्य संघर्ष

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजा तनाव सैन्य संघर्ष में बदल गया है. पाकिस्तान की ओर से भारत के कई इलाकों में ड्रोन हमले किए गए, जिसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया. राजस्थान के जैसलमेर और कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने लगातार ड्रोन हमले किए, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है.  

वीडियो: भारत ने की जवाबी कार्रवाई, लाहौर स्थित डिफेंस सिस्टम तबाह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement