The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Marathi Actress Ruchita Jadhav Rohit Arya ‘Hostage Drama’ RA Studio Powai

'मैं वहां नहीं पहुंच पाई...', मराठी एक्ट्रेस ने रोहित आर्य को लेकर बड़ा दावा कर दिया

Ruchita Jadhav On Rohit Arya: रुच‍िता ने बताया क‍ि अगर उन्होंने परिवार की वजह से मीटिंग कैंसिल नहीं की होती, तो वो उस पवई वाले स्टूडियो में मौजूद होतीं, जहां 19 लोगों को होस्टेज बनाकर रखे जाने की घटना हुई थी.

Advertisement
rohit arya ruchika jadhav
रुचिका जाधव(दाएं) ने रोहित आर्य(दाएं) को लेकर कई बातें बताई हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
विकास वर्मा
31 अक्तूबर 2025 (Published: 12:04 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई पुलिस की गोली से मारे गए रोहित आर्या को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. मराठी एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने दावा क‍िया है क‍ि रोहित ने उन्हें कुछ दिन पहले अपनी फिल्म के सिलसिले में बुलाया था. और जो स्‍क्रि‍प्ट सुनाई थी, ठीक वैसे ही रोह‍ित ने 30 अक्टूबर को RA स्टूडियो में भी एक्ट क‍ि‍या. आरोप है कि रोहित ने मुंबई के RA स्टूडियो में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बना लिया था.

रुचिता जाधव के मुताबिक, घटना के अगले द‍िन यानी 31 अक्टूबर को उन्हें इसके बारे में पता चला, तो वो हैरान रह गईं. उन्होंने आरोपी रोहित के साथ वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. इसमें रुच‍िता ने बताया क‍ि अगर उन्होंने परिवार की वजह से मीटिंग कैंसिल नहीं की होती, तो वो उस पवई वाले स्टूडियो में मौजूद होतीं, जहां  19 लोगों को होस्टेज बनाकर रखे जाने की घटना हुई थी.

दी लल्लनटॉप से हुई बातचीत में रुच‍िता ने बताया,

रोहित आर्य ने मुझे 4 अक्टूबर को वॉट्सऐप के ज‍र‍िए कॉन्टैक्ट किया. उन्होंने मुझसे कहा था कि एक मूवी के बारे में डिस्कस करना है. हम कब बात कर सकते हैं. तब मैं व्यस्त थी, इसलिए मैंने उनको कॉल बैक नहीं किया. उस शाम मैंने उनको मैसेज किया कि मैं अभी फ्री हूं. हम बात कर सकते हैं. इसके बाद हमारी करीब 9 मिनट बात हुई.

मैंने उनको बोला कि आप नरेशन मुझे दे दीजिए कि क्या प्रोजेक्ट है. तब उन्होंने मुझे वही स्टोरी बताई, जो उन्होंने पवई में की. उन्होंने मुझे कहा कि वो एक इनोसेंट सिविलियन हैं, जो अपना पॉइंट रखना चाहते हैं. लेकिन सिस्टम उसकी बात नहीं सुन रहा है. इस वजह से उन्होंने लोगों को होस्टेज बना रखा है. फ‍िल्म का मेन कैरेक्टर कुछ स्टूडेंट्स को होस्टेज रखता है.

Marathi actress Ruchita Jadhav shared on Instagram that she had been contacted by Rohit Arya.
मराठी एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने इंस्टाग्राम पर बताया कि रोहित आर्य ने उनसे संपर्क किया था.

मराठी एक्ट्रेस ने आगे बताया,

उन्होंने मुझे नसीरुद्दीन शाह वाली वेडनेसडे मूवी का उदाहरण दिया. जब मैंने ये कांसेप्ट सुना, तो पूछा कि इसमें मेरा रोल क्या रहेगा? तो उन्होंने मुझे कहा कि एक तो आप स्कूल टीचर प्ले कर सकती हो, जहां आप स्टूडेंट्स के साथ किडनैप होते हो. या फिर आप एक पेरेंट, जो किडनैपर की बात को मीडिया और सरकार के अधिकारियों तक पहुंचाए.

मैंने उनसे कहा था कि मैं इसके बारे में सोचूंगी फ‍िर हम बात करते हैं. इस पर रोह‍ित ने क‍हा क‍ि हम आमने-सामने एक मीटिंग करेंगे. जहां ऑल ओवर महाराष्ट्र से बच्चों को बुला रहा हूं ऑडिशन देने के ल‍िए. तब आप भी आ जाना. मैं वहां आपको डिटेल में नरेशन दूंगा और कमर्शियल्स के बारे में बात कर लेंगे. अगर आपको सही लगे, तो फिर रिहर्सल्स और मॉक शूट करेंगे.

रुच‍िता ने बताया क‍ि इसके बाद रोह‍ित ने उन्हें 23 अक्टूबर को दोबारा मैसेज किया. पूछा कि 27, 28 या 29 अक्टूबर में से आप कब आओगे. तब रुचिता ने 28 अक्टूबर बोल दिया. 27 अक्टूबर को रोहित आर्या ने उन्हें मैसेज किया कि कल कितने बजे आ रही हो? और साथ में पवई के स्टूडियो का लोकेशन भी भेजा. रुचिता ने आगे बताया,

लेक‍िन उस द‍िन मेरे ससुर राजेंद्र माने हॉस्प‍िटल में एडमि‍ट हो गए. ज‍िसके चलते मैं वहां नहीं पहुंच पाई. तो मैंने रोह‍ित को मैसेज किया कि फैमिली इमरजेंसी के चलते मैं नहीं आ पाऊंगी. हम 15 नवंबर के बाद मिल सकते हैं क्या? ये हमारे बीच में हुई आख‍िरी बातचीत थी.  

रुच‍िता ने बताया क‍ि 31 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे जब वो उठीं, तो उन्होंने अपना इंस्टाग्राम चेक क‍िया. वहां उन्हें रोहित का वीडियो दिखाई दिया. उन्हें ऐसा लगा कि ये एक पब्लिसिटी के लिए स्टंट है या फिर कुछ और. क्योंकि रोहित ने उन्हें ये स्टोरी पहले बताई थी. उन्हें लगा कि ये प्रमोशन के लिए ये सब कुछ हो रहा है. उसके बाद उन्होंने जब कुछ और जगहों पर ये देखा, तो समझ में आया. उन्होंने कहा, ‘मैं फ्रीज हो गई थी, मेरे पत‍ि आनंद को मैंने सब कुछ बताया.’

रुचिता ने सभी से अपील की कि वो सुरक्षित रहें और अपनी इंस्टिंक्ट्स पर भरोसा करें. किसी से मिलने या किसी नए काम के लिए जाने से पहले अपने परिवार या दोस्तों को सारी जानकारी जरूर दें. चाहे चीजें कितनी भी सामान्य क्यों न लगें.

कौन हैं रुचिता जाधव?

रुचिता जाधव मराठी एक्ट्रेस हैं. अपने करियर में उन्होंने कई मराठी फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रुचिता ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है, जिनमें अमूल माचो जैसे ब्रांड शामिल हैं. एक टीवी डायरेक्टर ने उन्हें पहली बार देखा और उन्हें एक सीरीयल में काम करने का मौका दिया. उन्होंने ‘लव लग्न लोचा’, ‘वीर शिवाजी’, ‘माझिया प्रियाला प्रीत कळेना’ और हिंदी शो 'ये उन दिनों की बात है', ‘लौट आओ त्रिशा’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है.

इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्में ‘आरे बाबा पुरे’, ‘सूर्य’, ‘भूताचा हनीमून’ और ‘चिंतामणी’ में भी काम क‍िया है. 2017 में वे निर्देशक सुरेश शंकर ज़ाडे की फिल्म ‘मानुस एक माटी’ में नजर आई थीं. साल 2021 में रुचिता ने आनंद माने से शादी की.

30 अक्टूबर को क्या हुआ था?

बताते चलें क‍ि 30 अक्टूबर की दोपहर मुंबई के पवई इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब आरए स्टूडियो में 17 बच्चों और 2 अन्य लोगों को एक व्यक्ति ने बंधक बना लिया. शख्स का नाम रोहित आर्या था, जिसने पूरे स्टूडियो को हाई-टेक जाल में तब्दील कर दिया था. तीन घंटे में पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि रोहित आर्या को गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई.

रोहित आर्या ने बंधक बनाने के बाद एक वीडियो जारी कर यह दावा किया कि वह कोई आतंकवादी नहीं है, न ही वह किसी बड़ी रकम की मांग कर रहा है. बच्चों को बंधक बनाकर रखे गए स्टूडियो से पुलिस को कई संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं. मौके से एयर गन, पेट्रोल, ज्वलनशील रबर सॉल्यूशन और लाइटर बरामद किए गए हैं. इस मामले में पवई पुलिस ने मृत आरोपी रोहित आर्या के खिलाफ BNS की धारा 109(1), 140 और 287 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना की आगे की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जबकि बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मुंबई में 17 बच्चों को किडनैप करने वाला रोहित आर्या कौन था?

Advertisement

Advertisement

()