The Lallantop
Advertisement

हाईवे पर शारीरिक संबंध बनाने वाले धाकड़ को मिली जमानत

बीते दिनों मनोहर धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वो एक्सप्रेसवे के किनारे गाड़ी रोककर एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Man Caught on CCTV Having Sex on Expressway Gets Bail
आरोपी मनोहर लाल धाकड़ (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
26 मई 2025 (Published: 12:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के मंदसौर में हाईवे पर महिला के साथ खुलेआम शारीरिक संबंध बनाने वाले मनोहर लाल धाकड़ को जमानत मिल गई है. रविवार, 25 मई को धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत दी है. वहीं NHAI ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि घटना का वीडियो वायरल करने के मामले में तीन कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया गया है.

दरअसल, बीते दिनों मनोहर धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वो एक्सप्रेसवे के किनारे गाड़ी रोककर एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता नजर आ रहे हैं. घटना एक्सप्रेसवे पर लगे CCTV कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई, जिसे NHAI के कुछ कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया गया कि मनोहर धाकड़ की पत्नी सोहन बाई भाजपा समर्थित जिला पंचायत की सदस्य हैं. ऐसे में मामला सियासी बन गया. राजनीतिक हलकों में इसकी खूब आलोचना हुई.

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस पूछताछ के दौरान मनोहर ने NHAI के कर्मचारियों पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि नीमथुर पॉइंट के पास NHAI के कर्मचारियों ने उन्हें घेरकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और बदले में एक लाख रुपये की डिमांड की थी. मनोहर ने बताया कि धमकी के बाद उन्होंने 20 हजार रुपये कैश दे दिए, लेकिन 80 हजार बचे रह गए. इस वजह से आरोपियों ने उनका वीडियो वायरल कर दिया.

मनोहर धाकड़ के खिलाफ केस

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद 23 मई को भानपुरा पुलिस ने मनोहर धाकड़ के खिलाफ BNS की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जान-माल को खतरे में डालना) और 3(5) (सामूहिक अपराध) के तहत FIR दर्ज की थी. इसके दो दिन बाद 25 मई को उन्हें गिरफ्तार किया गया. हालांकि सोमवार को उन्हें जमानत मिल गई है. 

मनोहर लाल का वीडियो वायरल करने वाले लोगों पर भी एक्शन लिया गया है. मनोहर को ब्लैकमेल करने के आरोपों पर NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने बताया, कि मामले में MKC इंफ्रास्ट्रक्चर को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद कंपनी के तीन कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया गया है. 13 मई की रात तीनों की ड्यूटी वहीं थी.

वीडियो: मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 के आयोजकों पर क्या गंभीर आरोप लगाये?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement