The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Manali traffic jam Tourists stuck due to Heavy snowfall over 24 hours

मनाली जाने का प्लान है? अभी भूलकर भी न जाना, ये फोटो-वीडियो देख कहेंगे- अच्छा किया जो बता दिया

Manali traffic News: लॉन्ग वीकेंड की वजह से लोग बर्फबारी का लुत्फ लेने कुल्लू-मनाली के लिए निकले. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि Manali में एंट्री लेने से पहले ही उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. हाल ये है कि कई लोग 24 घंटे से भी ज़्यादा वक्त तक ट्रैफिक जाम में फंसे हैं. फोटो-वीडियो देखिये.

Advertisement
Manali traffic jam
मनाली में जाम में फंसे लोग (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
26 जनवरी 2026 (Updated: 26 जनवरी 2026, 11:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों से लोग शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए निकले थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस शांति की तलाश में उन्होंने पहाड़ों का रुख किया है, वो उन्हें इतनी आसानी से मिलेगी नहीं. मिला तो जाम, बंद सड़कें और होटलों के बाहर ‘नो वैकेंसी’ के बोर्ड. मनाली में हालात ऐसे हो गए कि भारी बर्फबारी ने पूरी रफ्तार थाम ली. सैकड़ों टूरिस्ट कड़ाके की ठंड में फंसे रहे, गाड़ियां रेंगती रहीं और इंतज़ार बढ़ता चला गया. 

पिछले दो चार दिनों में लंबे सूखे के बाद हिमाचल के कई इलाकों में ज़बरदस्त बर्फबारी हो हुई, जिसने पूरे इलाके को मोटी सफेद चादर से लाद दिया. लेकिन यही बर्फबारी मुसीबत भी बन गई. वजह-लॉन्ग वीकेंड. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग बर्फबारी का लुत्फ लेने निकले. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि मनाली में एंट्री लेने से पहले ही उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. हाल ये रहे कि कई लोग 24 घंटे से भी ज़्यादा वक्त तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे, जबकि कुछ लोग कई किलोमीटर पैदल तक चले.

सड़कों पर करीब दो फीट तक बर्फ जमी हुई है. रविवार, 25 जनवरी को मनाली को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे करीब 8 से 10 किलोमीटर तक पूरी तरह जाम हो गया. कई पर्यटकों को अपनी गाड़ियां वहीं छोड़नी पड़ीं और घुटनों तक बर्फ में पैदल ही सफर तय करना पड़ा. अब भी मनाली और कुल्लू क्षेत्र में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं. 

Manali traffic jam
(फोटो: PTI)

सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग लंबे जाम से परेशान हैं.

आजतक से बात करते हुए टूरिस्ट रवि ने बताया कि कुल्लू में उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. रात में ड्राइवर ने कुल्लू में ही बस छोड़ दी, जिससे उन्हें पूरी रात बस में बितानी पड़ी. इसके बाद उन्हें 10–12 किलोमीटर पैदल चलकर मनाली पहुंचना पड़ा. रवि ने कहा कि वे मौसम का आनंद लेने आए थे, लेकिन उन्हें हालात का अंदाजा नहीं था. 

घंटों पैदल चलकर मनाली पहुंचे टूरिस्ट राहुल ने बताया कि वे 22 लोगों के ग्रुप के साथ आए थे और उन्हें लगभग 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. उन्होंने लोगों को मनाली न आने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर और बर्फबारी हुई तो हालात और खराब हो सकते हैं.

Manali traffic jam
(फोटो: PTI)

इधर, ट्रैफिक जाम में फंसे टूरिस्ट विक्की ने बताया कि वे पिछले पांच घंटों में केवल 300 मीटर की दूरी ही तय कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा ठंड के साथ-साथ बिजली की भी भारी समस्या है. 

प्रशासन की तरफ से सड़क को पूरी तरह बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन मौसम की वजह से राहत कार्यों में समय लग रहा है. ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक गैर-जरूरी यात्रा से बचें.

वीडियो: सोशल लिस्ट: New Year 2026 पर कहीं घूमने जाने का प्लान है? गोवा, वृंदावन, जैसलमेर, मनाली सब भर चुके हैं?

Advertisement

Advertisement

()