मॉडल को देखकर मास्टरबेट करने वाला पकड़ा गया, गुरुग्राम में भरे बाजार हुई थी वारदात
आरोपी युवती को देखकर मास्टरबेट कर रहा था. वीडियो में उसके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. उसने अपना बैग शरीर के आगे लटकाया हुआ था. ताकि आस-पास मौजूद लोगों को उसकी अश्लील हरकत नजर न आए.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में युवती को देख कर सड़क पर मास्टरबेट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आरोप है कि जब एक युवती, जो कि मॉडल भी है, वो गुरुग्राम में एक चौराहे पर कैब का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान युवक उसे घूरते हुए मास्टरबेट करने लगा. आरोपी का नाम अभिलाष कुमार है. अभिलाष एक प्राइवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभिलाष को ढूंढ कर उसे अरेस्ट कर लिया है.
क्या है पूरी घटना?यह घटना घटना 2 अगस्त की दोपहर को हुई. युवती जयपुर से यात्रा के बाद गुरुग्राम पहुंची हुई थी और अपने घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी. मॉडल युवती ने दावा किया कि इस दौरान एक शख्स उसके पास आया और उसे घूरता रहा. युवती ने शुरुआत में तो इसे नजरअंदाज किया. लेकिन फिर उसने देखा कि शख्स पैंट की जिप खोलकर हस्तमैथुन कर रहा था. वीडियो में उस आदमी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. उसने अपना बैग शरीर के आगे लटकाया हुआ था. ताकि आस-पास मौजूद लोगों को उसकी अश्लील हरकत नजर न आए.
(यह भी पढ़ें: 'वो मुझे घूरता रहा, फिर किया मास्टरबेशन', गुरुग्राम की मॉडल का आरोप, वीडियो भी शेयर किया)
युवती ने ये भी बताया कि वो लंबे समय तक कैब का इंतजार करती रही. इस दौरान जो कुछ हुआ उससे उसे बहुत घिन महसूस हुई. आखिरकार एक टैक्सी आई और वो घर पहुंच गई. वीडियो में युवती ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि उसने उस आदमी का वीडियो X पर डालते समय पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारियों को टैग किया था. बाद में पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल भी किया था. युवती ने FIR के संबंध में भी बात की. कहा कि पुलिस ने उसे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बजाय थाने आने को कहा था. युवती ने कहा,
इससे मुझे बहुत असहज महसूस हो रहा था. मुझे बहुत घिन आ रही थी.
युवती ने आगे कहा,
कई लोग लोग कहते हैं कि मैं उस पर चिल्ला सकती थी. वो लोग समझ नहीं पाते कि उस पल एक लड़की के मन में क्या चल रहा होता है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता(BNS) की धारा 75 (2) (यौन उत्पीड़न) और धारा 78 (पीछा करने) के तहत FIR दर्ज कर ली गई थी. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता पेशे से मॉडल और डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर है.
वीडियो: गुरुग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न