इंटरव्यू के लिए 25 मिनट पहले पहुंचा युवक, बस इसी बात पर नहीं मिली नौकरी
कंपनी के मालिक ने कहा कि यह सोशल एवेयरनेस की कमी और सही टाइम मैनेजमेंट की कमी को दिखाता है क्योंकि वह बहुत दूर से नहीं आ रहा था. अलग-अलग इंटरव्यू एडवाइस साइट्स भी पांच से 15 मिनट पहले आने का सुझाव देती हैं. बहुत पहले आने के खिलाफ सख़्त हिदायत भी दी जाती है.

अक्सर किसी जगह पर समय से पहले पहुंचने को एक अच्छी आदत माना जाता है. लेकिन ऐसी ही एक आदत की वजह से शख़्स को नौकरी नहीं मिली. शख़्स 25 मिनट पहले ही इंटरव्यू के लिए ऑफिस पहुंच गया था. उसकी यह हरकत कंपनी के मालिक को पसंद नहीं आई और उसे नौकरी नहीं दी गई. इसकी जानकारी खुद कंपनी के मालिक ने सोशल मीडिया पर दी.
अटलांटा में एक क्लीनिंग सर्विस के मालिक मैथ्यू प्रीवेट ने एक लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि उन्होंने एक उम्मीदवार को सिर्फ इसलिए नौकरी नहीं दी क्योंकि वह इंटरव्यू के लिए 25 मिनट पहले पहुंच गया था. प्रीवेट ने लिखा, “पिछले हफ्ते एक कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए 25 मिनट पहले आया था. यह एक अहम कारण था कि मैंने उसे क्यों नहीं रखा.” उन्होंने इस बारे में लोगों से पूछा कि क्या इंटरव्यू के लिए “काफी” जल्दी पहुंचना सही है?

पोस्ट वायरल हो गई. कुछ लोग समर्थन में आए तो कुछ ने आलोचना की. उन्होंने कहा,
जल्दी आना अच्छा है. बहुत जल्दी आना यह दिखाता है कि कोई शख़्स टाइम मैनेजमेंट में अच्छा नहीं है. मैंने इंटरव्यू से लगभग 10 मिनट पहले ऑफिस पहुंचना तय किया था. यह कैंडिडेट जानता था कि हमारा ऑफिस छोटा है. वह मेरी बिज़नेस कॉल सुन सकता था.

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि यह सोशल एवेयरनेस की कमी और सही टाइम मैनेजमेंट की कमी को दिखाता है क्योंकि वह बहुत दूर से नहीं आ रहा था. अलग-अलग इंटरव्यू एडवाइस साइट्स भी पांच से 15 मिनट पहले आने का सुझाव देती हैं. बहुत पहले आने के खिलाफ सख़्त हिदायत भी दी जाती है.”
कुछ लोगों ने प्रीवेट के इस फैसले की आलोचना करते हुए टॉम नाम के यूज़र ने कहा,
यह कितना हास्यास्पद आकलन है. उसे मेरे पास भेज दो. मैं उसे तुरंत काम पर रख लूंगा.

दूसरे ने कहा,
क्या होगा अगर उसका वह बस से आया हो और वक्त से पहले पहुंचने या बाद में पहुंचने का कंट्रोल उसके पास नहीं था. उसने वह किया जो समय पर पहुंचने के लिए किया जा सकता था.

पोस्ट कई और कॉमेंट आए. इनमें से कुछ लोगों का मानना था कि जल्दी पहुंचना मेहनत और जिम्मेदारी दिखाता है. इसे गलती कहना ठीक नहीं है. लेकिन कुछ अन्य लोगों का कहना था कि दूसरों के लिए यह असुविधा हो सकती है.
वीडियो: भगोड़ा मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, कब होगा प्रत्यर्पण?