'विल यू मैरी मी...' पुतिन के सामने लाइव टीवी पर जर्नलिस्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया
Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin के सामने एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी के लिए पूछा. पुतिन ने भी शख्स को नोटिस किया. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. लेकिन गर्लफ्रेंड ने क्या जवाब दिया?

इंसान जब प्रेम में हो तो वो क्या नहीं करता! दुनिया की शर्म लिहाज़ छोड़कर उसे सिर्फ अपना प्रेमी दिखाई देता है. इंटरनेट पर हमने इसके कई नमूने भी देखें हैं. कपल तरह-तरह से अपने प्यार का इज़हार करते हैं बाद में जिसका वीडियो ही वायरल होता है. पब्लिक स्पेस में प्रपोजल का चलन नया तो नहीं है. लेकिन अगर कुछ हटके हो तो दिल जीत लेता है. ऐसा ही एक प्रपोज़ल लाइव टीवी पर हुआ जब राष्ट्रपति सामने बैठे थे (man proposed in front of Putin).
रूस से एक वीडियो आया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रहा था. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस तीखे सवाल-जवाब और अंतरराष्ट्रीय नीतियों के लिए जाना जाता है. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसने माहौल एकदम लाइट कर दिया. पत्रकार किरिल बज़ानोव (Kirill Bazhanov) ने लाइव टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्या हुआ कॉन्फ्रेंस में?एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, राष्ट्रपति पुतिन से पत्रकार सवाल-जवाब कर रहे थे. पत्रकारों के हाथ में प्लेकार्ड यानी बैनर थे. उनमें से एक बैनर पर पुतिन की नज़र पड़ी. बैनर पर लिखा था “मैं शादी करना चाहता हूं”. पुतिन ने पत्रकार को माइक देने को कहा. 23 साल के पत्रकार किरिल बज़ानोव अपनी सीट से खड़े हुए. किरिल ने ब्लू कोट, सफेद शर्ट और लाल बो पहना था. उसके इस पहनावे ने भी राष्ट्रपति का ध्यान खींचा, उन्होंने पूछा-"ऐसा लग रहा है कि आप शादी के लिए तैयार होकर आए हैं."
इस पर किरिल ने जवाब दिया, “मैं जानता हूं मेरी गर्लफ्रेंड ओलेच्का ये शो देख रही है… डिअर विल यू मैरी मी? आई प्रपोज़ टू यू…”
जिसके बाद किरिल ने राष्ट्रपति को भी अपने शादी में आने का न्योता दे डाला. लेकिन पुतिन ने इस पर हामी नहीं भरी बल्कि किरिल के शादी का खर्च उठाने का वादा कर दिया. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा,
किरिल को अपना परिवार शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत थी. जो सही भी है. एक आदमी को परिवार चलाने के लिए पैसे कमाने होते हैं. हम टोपी घुमाएंगे और जितना हो सके उसके शादी के लिए इकट्ठा करेंगे.
इस प्रकरण के कुछ देर बाद कॉन्फ्रेंस के दौरान ही होस्ट ने एक ऐलान करने के लिए पॉज लिया. होस्ट ने किरिल की ओर मुड़कर कहा “वो तुमसे शादी करेगी.” ऑडियंस ने तालियों की झुरमुट के साथ किरिल के इस पल को और ख़ास बना दिया. बाद में किरिल ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वो और उसकी गर्लफ्रेंड शादी नहीं कर पा रहे थे.
वीडियो: मोदी-पुतिन रेंज रोवर छोड़ कर फॉर्च्यूनर में क्यों बैठे, गाड़ी के पीछे की कहानी क्या है?

.webp?width=60)

