The Lallantop
Advertisement

सीट को लेकर विवाद हुआ, चलती ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर मार डाला

मृतक दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन से बागपत जा रहा था. इस दौरान चलती ट्रेन में सीट को लेकर कुछ युवकों से बहस हो गई. इसी बात को लेकर आरोपियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement
man killed over train seat dispute in baghpat five accused arrested
ट्रेन में सीट के विवाद के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 जून 2025 (Published: 06:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कथित तौर पर ट्रेन में सीट के विवाद के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन से बागपत जा रहा था. इस दौरान चलती ट्रेन में सीट को लेकर कुछ युवकों से बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े मनुदेव उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शुक्रवार, 20 जून की है. मृतक का नाम दीपक यादव है, जिनकी उम्र 39 साल थी. वह बागपत जिले के खेकड़ा गांव के रहने वाले थे. मृतक दिल्ली के भगीरथ पैलेस में नौकरी करते थे और दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन से लौट रहे थे. इस दौरान सीट को लेकर कुछ युवकों से बहस हुई.

इसके बाद 5 युवकों ने उन पर हमला कर दिया. लात-घूंसों और बेल्टों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने गंभीर हालत में दीपक को स्टेशन पर छोड़ दिया. वहीं, पास के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 103 (हत्या) और 191(2) (दंगा) के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस ने घटना से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान संजीव, राहुल, विशाल, प्रियांशु और सिद्धार्थ के रूप में हुई है.

मृतक के मामा सुरेश यादव ने बताया कि दीपक यादव दिल्ली से गाड़ी में आ रहे थे. तभी आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी. उसी में से राव बाबा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से सिर में वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

GRP की सीओ श्वेता आशुतोष ने बताया कि दिल्ली-शामली मेमो ट्रेन में यह घटना हुई. शुक्रवार रात करीब दस बजे जब ट्रेन फकरपुर और खेकड़ा के बीच थी, तभी दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसमें एक पक्ष के दीपक के सिर में जोरदार चोट लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

 

वीडियो: ट्रेनी महिला कांस्टेबल नाले के पास खाना खा रहीं, कानपुर कमिश्नर ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement