न प्रमोशन हुआ, न हुनर बढ़ा, सिर्फ पे-स्लिप एडिट कर 4 से 12 लाख पहुंचा शख्स
Instagram पर एक Video Viral है, जिसमें एक शख्स ने दावा किया है कि कैसे उसने बड़ी चतुराई से अपनी पे-स्लिप को एडिट किया और अपनी सालाना तनख्वाह 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर ली.

कॉर्पोरेट जगत में सैलरी बढ़ाने का एक जबरदस्त तरीका है. साल-दो साल में नौकरी बदलते रहिए. एम्पलाई आमतौर पर ऐसा करते भी हैं. नई कंपनी जॉइन करने जाते हैं और पिछली कंपनी की पे-स्लिप दिखाकर ज्यादा सैलरी ले लेते हैं. यहां तक तो ठीक भी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस शख्स ने जो दावा किया है, उसे देखकर लोग भी कह रहे हैं- ‘गजब टोपीबाज आदमी हो यार…’.
क्या है पूरा मामला?कॉमेडियन अनमोल गर्ग ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है. गर्ग ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक डायरेक्ट मैसेज (DM) मिला, जिसे भेजने वाले ने बताया कि कैसे उसने बड़ी चतुराई से अपनी पे-स्लिप को एडिट किया और अपनी सालाना तनख्वाह 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर ली.
शख्स ने अनमोल को बताया कि उसने 4 लाख रुपये की सैलरी से शुरुआत की थी. बाद में, उसने एक नई कंपनी से संपर्क किया और 20 परसेंट हाइक यानी वेतन वृद्धि की मांग की. लेकिन उसने जो नई कंपनी को पे-स्लिप दिखाई, वो उसने एडिट कर रखी थी. जिस पर सालाना तनख्वाह 4 लाख की जगह 7 लाख लिखी हुई थी. कंपनी ने उसकी मांग मान ली और 8.5 लाख रुपये का ऑफर लेटर दे दिया.
वह यहीं नहीं रूका, उसने एक और कंपनी से संपर्क किया और इंटरव्यू पास करके इस बार उसने कंपनी को 8.5 लाख वाला ऑफर लेटर दिखाया और 12 लाख रुपये का पैकेज हासिल कर लिया.
शख्स की इस कोशिश से खुश होकर गर्ग ने मजाक में उसे ‘कॉर्पोरेट कोबरा’ कहा. उन्होंने वीडियो में कहा,
भाई, आप सांप नहीं, कॉर्पोरेट कोबरा हैं. बिना कोई नया हुनर सीखे, वही काम करते हुए 4 लाख से 12 लाख तक पहुंच गए. एक दिन मैनेजर जरूर बनोगे. भाई, आपमें खूबियां हैं.
आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,
यहां लोग पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन तुम फ़ोटोशॉप कर रहे हो. एक दिन तुम पकड़े जाओगे, तुम्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा, और तुम्हारे सर्टिफिकेट पर लिखा होगा कि तुम धोखेबाज हो. लेकिन क्या फ़ायदा, तुम उसे भी एडिट करोगे.
ये भी पढ़ें:
क्या बोले यूजर्स?हजारों यूजर्स इस वीडियो पर धड़ाधड़ कमेंट्स किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
क्या यह 'नैतिक रूप से गलत' है, एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां कोई नैतिकता नहीं बची है?

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “उसने इंटरव्यू पास कर लिया, वह धोखेबाज कैसे है?”

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “एडिटर का नंबर पता चले तो हमें भी बताना.”

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जीवन गलत है इसलिए हर गलत चीज का फायदा उठाओ...”

एक शख्स ने तो यहां तक दावा कर डाला कि उसने भी ऐसा ट्राई किया था, लेकिन पकड़ा गया. आगे लिखा, "अब मेरी 4 लाख की सैलरी 2 लाख की हो गई है."

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 14 मिलियन यानी करीब डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.
वीडियो: कंपनी के CEO ने पहले 70 लोगों को नौकरी से निकाला, फिर कुछ ऐसा किया कि सब बोले- ‘बॉस हो तो ऐसा…’