The Lallantop
Advertisement

मन्नत पूरी करने लिए दहकते अंगारों पर दौड़ा भक्त, पैर फिसला, जलकर मौत हो गई

Tamil Nadu के Ramanathapuram जिले में 56 साल के एक श्रद्धालु केशवन की मौत हो गई. वे मन्नत पूरी करने के लिए दहकते अंगारों पर दौड़े थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ा और अंगारों पर गिर गए. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Ember Pit, Man Dies
तमिलनाडु में अंगारों पर गिरने के बाद शख्स की मौत हो गई. (India Today)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
16 अप्रैल 2025 (Published: 10:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में एक 56 साल के श्रद्धालु की अंगारों से जलने के बाद मौत हो गई. मृतक का नाम केशवन है. वो मन्नत पूरी करने के लिए दहकते अंगारों पर दौड़ रहे थे, लेकिन तभी हादसे का शिकार हो गए. यह घटना कुवायवंकुडी गांव के सुबैया मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान हुई. इस उत्सव में भक्त आमतौर पर अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए नंगे पैर अंगारों पर दौड़ने की परंपरा निभाते हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 10 अप्रैल को हुई जब केशवन इस अग्नि-संस्कार में हिस्सा लेने के लिए उत्सव में पहुंचे. इसी दिन सुबैया मंदिर के वार्षिक उत्सव की शुरुआत हुई थी. केशवन दूसरे श्रद्धालुओं के साथ दहकते अंगारों पर दौड़ने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, दौड़ते समय वे अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिसकी वजह से वे अंगारों पर गिर गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना के तुरंत बाद उन्हें अंगारों से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनके शरीर पर बुरी तरह जलने के घाव हो चुके थे. उन्हें तुरंत रामनाथपुरम जिला अस्पताल भेजा गया. 10 अप्रैल से ही उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार, 16 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह हादसा इस महीने की शुरुआत में हुए एक अन्य हादसे की भी याद दिलाता है. दरअसल, तमिलनाडु के अवरंगडू में अग्नि मरियम्मन मंदिर के उत्सव में एक व्यक्ति को जलते अंगारों पर छह महीने के बच्चे के साथ ठोकर खाते हुए देखा गया था.

वह व्यक्ति बच्चे को लेकर अंगारों को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वो गिर गया. वहां मौजूद लोग ये देखकर डर गए थे. लेकिन लोगों ने तुरंत दोनों को अंगारों से उठाकर अलग कर दिया था.

वीडियो: भाजपा विधायक के बेटे पर पुजारी को पिटने के आरोप लगे, मामला बढ़ा तो माफी मांगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement