ट्रेन में शौचालय के बाहर उछल-उछल कर नहाया, वायरल होने के चक्कर में वाट लग गई
प्रमोद का प्रयास कामयाब हुआ. उसकी रील वायरल हो गई. बस एक गड़बड़ हो गई. वो रील रेलवे ने भी देख ली. अब प्रमोद की वाट लगने की रील कभी भी वायरल हो सकती है. खबर है कि उत्तर मध्य रेलवे ने घटना को संज्ञान में लिया है. उसने प्रमोद श्रीवास पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करना अब आम हो चुका है. रेलवे ट्रैक, बाइक स्टंट, गाली-गलौज वाली रील्स बोरिंग लगती हैं. किसी नई हरकत का इंतजार रहता है. इसी चक्कर में तो दिनभर में सैकड़ों रील्स पर अंगूठा फिराते रहते हैं. वायरल होने की जिद पकड़े लोग निराश भी नहीं करते. कुछ न कुछ अजीबोगरीब कांड कर ही डालते हैं. ऐसे रील योद्धाओं में प्रमोद श्रीवास का नाम भी जुड़ गया है. बंदे ने ट्रेन कोच को 'स्नान घाट' बना डाला. ट्रेन के टॉयलेट के बाहर वो जो हाथ धोने वाला सिंक होता है न, उसी से बाल्टी भरकर नहा लिया. इस प्रकार इंस्टा संसार में ये युवक चर्चा का विषय बन गया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के पास बनाया गया. प्रमोद श्रीवास इसी स्टेशन से गुजरी एक ट्रेन में पहुंचा हुआ था. कौन-कौन देख रहा है, क्या-क्या सोच रहा है, इससे प्रमोद को तनिक फर्क नहीं पड़ता. उसने तो कपड़े उतारे. नल से पानी बाल्टी में भरा और ट्रेन कोच को हमाम (हम्माम भी कहते हैं) बना डाला. नहाते वक्त उसकी खुशी देखने लायक थी. बंदा उछल-उछल कर पानी डाल रहा.
प्रमोद का प्रयास कामयाब हुआ. उसकी रील वायरल हो गई. बस एक गड़बड़ हो गई. वो रील रेलवे ने भी देख ली. अब प्रमोद की वाट लगने की रील कभी भी वायरल हो सकती है. खबर है कि उत्तर मध्य रेलवे ने घटना को संज्ञान में लिया है. उसने प्रमोद श्रीवास पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है.
इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन के मुसाफिरों को समस्या होने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में गलत व्यवहार करने के आरोप में प्रमोद पर कार्रवाई शुरू कर दी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, श्रीवास ने इस बात को कबूला कि वह सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए चलती हुई ट्रेन में नहाते हुए रील बना रहा था.
उत्तर मध्य रेलवे ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया,
'वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर ट्रेन में नहाने का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. इस व्यक्ति द्वारा रील बनाकर लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा काम करने की बात स्वीकार की गयी है. आरपीएफ द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है. उत्तर मध्य रेलवे समस्त यात्रियों से यह अनुरोध करता है कि ऐसा कार्य न करें जो अनुचित है और अन्य यात्रियों के लिए असुविधाजनक भी.'
रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया कि ट्रेनों का इस्तेमाल स्टंट या सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए न करें. इससे दूसरों को परेशानी होती है और पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान पहुंचता है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली ब्लास्ट की पूरी कहानी


