The Lallantop
Advertisement

ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया

पीएम मोदी के बंगाल दौरे के बाद सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में हैं. लेकिन पीएम मोदी देशभर में रैली करने में लगे हैं.

Advertisement
mamata banerjee slams modi over operation sindoor challenges pm for live debate
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
29 मई 2025 (Published: 09:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम ममता ने आरोप लगाया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को यह नाम जानबूझकर ‘राजनीतिक फायदा’ उठाने के लिए दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि जब सभी विपक्षी दल एकजुट होकर विदेश तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं, तब केंद्र सरकार ‘राजनीतिक होली’ खेल रही है. इतना ही नहीं, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लाइव टीवी डिबेट के लिए खुली चुनौती दी है.

गुरुवार, 29 मई को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान और केंद्र की नीतियों पर बात की, साथ ही ममता सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह ‘सिंदूर खेला’ की धरती पर आए हैं तो आतंकवाद को लेकर भारत के नए संकल्प की चर्चा स्वाभाविक है. 

पीएम ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता की, उसके बाद बंगाल में बहुत गुस्सा था. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया. हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का एहसास करा दिया.”

पीएम के दौरे के बाद सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में हैं. लेकिन पीएम मोदी देशभर में रैली करने में लगे हैं.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की बातों को जिक्र करते हुए कहा, “पीएम जो कह रहे हैं. वह बहुत ही गलत है. जब पार्टी के सांसद (जिनमें अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं) विदेशों में भारत की छवि को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. तब प्रधानमंत्री बंगाल में आकर राज्य को बदनाम करने में लगे हैं.”

सीएम ममता ने कहा कि पीएम मोदी ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है. हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन अपने आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं. उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी ‘ऑपरेशन बंगाल’ करना चाहते हैं, तो वह केंद्र सरकार को खुली चुनौती देती हैं. सीएम ने कहा कि अगर हिम्मत है तो कल ही चुनाव की तारीख का एलान करें. वो तैयार हैं और बंगाल भी.

वीडियो: सीएम ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर कौन से गंभीर आरोप लगाए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement