The Lallantop
Advertisement

'महाकुंभ बना मृत्यु कुंभ', ममता बनर्जी के बयान पर BJP बोली- 'दूसरे धर्म पर बोल के दिखाओ'

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि संगम नोज की भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को ‘बिना पोस्टमॉर्टम’ के बंगाल भेज दिया गया था. बंगाल की सीएम ने कहा, “बाद में वो (सरकार) कह देंगे कि लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई और इससे उन्हें मुआवजा नहीं देना होगा."

Advertisement
West Bengal chief minister Mamata Banerjee
बंगाल विधानसभा में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और धरना करते हुए विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी. (तस्वीर : ANI)
pic
सौरभ शर्मा
18 फ़रवरी 2025 (Updated: 18 फ़रवरी 2025, 06:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बता दिया है. 18 फरवरी को बंगाल विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने ये बात कही. उन्होंने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर कुंभ मेले में अव्यवस्था फैलाने के आरोप लगाए. ममता बनर्जी ने ये तक कहा कि सरकार ने ‘बिना पोस्टमॉर्टम’ के शवों को बंगाल भेज दिया ताकि 'मुआवजा' न देना पड़े. वहीं भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि TMC प्रमुख दूसरे धर्मों पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके दिखाएं.

आजतक के मुताबिक ममता बनर्जी ने कुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “आपने (सरकार) इस तरह के गंभीर आयोजन का इतना प्रचार क्यों किया? आपको इसकी योजना बनानी चाहिए थी. भगदड़ की घटना के बाद जांच के लिए कितनी समितियां भेजी गईं? आप राष्ट्र को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं.”

आगे ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि संगम नोज की भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को ‘बिना पोस्टमॉर्टम’ के बंगाल भेज दिया गया था. बंगाल की सीएम ने कहा, “बाद में वो (सरकार) कह देंगे कि लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई और इससे उन्हें मुआवजा नहीं देना होगा. हमने शवों का पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने डेथ सर्टिफिकेट के बिना शव भेजे. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?”

महा कुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताया

ANI के मुताबिक ममता बनर्जी ने महाकुंभ के लिए 'मृत्यु कुंभ' शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा,

“यह मृत्यु कुंभ है… मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं. मैं मां गंगा का भी सम्मान करती हूं. लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं है... कितने लोगों को बचाया गया है? अमीरों और VIP लोगों के लिए एक लाख रुपये तक के टेंट की व्यवस्था है, लेकिन गरीबों के लिए कोई इंतजाम नहीं. मेले में भगदड़ की स्थिति आम होती है, लेकिन प्रशासनिक तैयारी बेहद जरूरी होती है. आपने क्या योजना बनाई?”

इसे भी पढ़ें - 'पापा ने मम्मा को मारा है...' 4 साल की बच्ची ने पेंटिंग बना किया कातिल को बेनकाब

BJP का पलटवार

ममता के इस बयान के बाद सदन के बाहर उनका विरोध होने लगा. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के कई नेताओं ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

आजतक के मुताबिक BJP नेता आरपी सिंह ने ममता के खिलाफ पलटवार में कहा, "क्या ममता बनर्जी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी और धर्म के लिए भी कर सकती हैं? अगर वो ऐसा करेंगी तो उनके खिलाफ 'सर तन से जुदा" का फतवा जारी कर दिया जाएगा."

बीजेपी नेता ने जोर देकर कहा कि महाकुंभ ‘अमृत कुंभ’ है न कि ‘मृत्यु कुंभ'.

वीडियो: डायरेक्टर्स ने अनाउंस की 'सनम तेरी कसम 2', प्रोड्यूसर ने तगड़ा सुना दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement