'क्या पहलगाम हमला आपने कराया?' अमित शाह के घुसपैठ वाले आरोप पर CM ममता का तीखा पलटवार
इसी साल 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की थी. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. Mamata Banerjee ने इसी घटना पर Amit Shah को घेरते हुए सवाल किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घुसपैठ के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने अमित शाह पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सिर्फ बंगाल में घुसपैठिए हैं, तो पहलगाम हमला कैसे हुआ? अपने भाषण में ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की तुलना 'महाभारत' के 'दुशासन' और 'दुर्योधन' से कर डाली.
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बंगाल में घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाया था. जवाब में ममता ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि SIR की प्रक्रिया में करीब 60 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की मौत हुई. उन्होंने आगे कहा कि डॉक्यूमेंट वेरिफेकेशन के लिए बुजुर्ग मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है.
मंगलवार, 30 दिसंबर को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा के बीरसिंहपुर मैदान में एक रैली को संबोधित किया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘शकुनि’ का चेला 'दुशासन' जानकारी इकट्ठा करने के लिए बंगाल आता है.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव नजदीक आते ही 'दुशासन' और 'दुर्योधन' दिखने लगते हैं. बिना नाम लिए ममता का इशारा BJP की सीनियर लीडरशिप पर था. पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 दिसंबर को राज्य का दौरा किया था. अमित शाह भी बंगाल के तीन के दौरे पर हैं.
अमित शाह के बंगाल में घुसपैठियों की मौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि क्या सिर्फ बंगाल में घुपैठिए हैं? क्या कश्मीर में नहीं हैं? फिर ममता ने कहा,
"अगर जम्मू-कश्मीर में कोई आतंकवादी नहीं है, तो पहलगाम (हमला) कैसे हुआ? क्या पहलगाम में 'आपने' हमला किया था? दिल्ली में हुई घटना (कार बम धमाका) के पीछे कौन था?"
इसी साल 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की थी. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. फिर नवंबर में एक 'वाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल' ने दिल्ली के मशहूर लाल किले के पास एक कार में धमाका किया, जिसमें 15 लोग की मौत हुई थी.
अमित शाह ने क्या कहा था?अब गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों की बात करते हैं. 30 दिसंबर को उन्होंने भी बंगाल में एक रैली को संबोधित किया. शाह ने सीएम ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा,
"अगला चुनाव घुसपैठियों को बाहर निकालने और रोकने के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. यह केवल बंगाल का मामला नहीं है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है. देश की संस्कृति को बचाना है, देश की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है, तो बंगाल की सीमाओं को सील करने वाली देशभक्त सरकार यहां लानी होगी, जो ममता बनर्जी नहीं कर सकतीं, वह काम केवल भाजपा ही कर सकती है."

उन्होंने बंगाल सरकार पर घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए. उन्होंने सवाल किया,
"सीमा पर कहीं से कोई घुसपैठ करता है, तो वह बंगाल के गांवों में ही जाकर बसता है. आपका (पश्चिम बंगाल) प्रशासन क्या कर रहा है? थाने क्या कर रहे हैं? इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं होती? क्या इनके पास इसका जवाब है कि असम में घुसपैठ क्यों बंद हो गई, त्रिपुरा में क्यों बंद हो गई, गुजरात और राजस्थान में सीमा पार से घुसपैठ क्यों नहीं होती, लेकिन बंगाल में क्यों होती है? क्योंकि आपकी निगरानी में यहां घुसपैठ कराकर वोट बैंक बनाया जाता है."
गृह मंत्री ने दावा किया कि 2026 में बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ BJP की सरकार बनेगी.
वीडियो: बांग्लादेश की पहली प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की पूरी कहानी

.webp?width=60)

