'मोदी के बर्थडे पर ट्रंप के पाए गिफ्ट से भारतीय बहुत दुखी... ', H-1B वीजा की फीस पर खरगे का तंज
Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने कहा है कि Trump ने PM Modi को जो रिटर्न गिफ्ट दिए हैं, उससे भारत के लोग दुखी हैं. उन्होंने टैरिफ, H-1B वीजा, HIRE एक्ट और चाबहार बंदरगाह की भी चर्चा की है.

कांग्रेस ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नीतियों पर निशाना साधा है. दरअसल, ट्रंप ने 19 सितंबर को H-1B वीजा के लिए सालाना 100,000 डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) आवेदन शुल्क लगाने की घोषणा की है. इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने 20 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है,
जन्मदिन के बाद आपको (पीएम मोदी को) मिले रिटर्न गिफ्ट्स से भारतीय बहुत दुखी हैं. आपकी ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ सरकार की ओर से जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट!
- H-1B वीजा पर 100,000 डॉलर का वार्षिक शुल्क भारतीय तकनीकी कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा असर डालता है, 70 प्रतिशत H-1B वीजा धारक भारतीय हैं.
- 50 प्रतिशत टैरिफ पहले ही लगाया जा चुका है, सिर्फ दस क्षेत्रों में भारत को 2.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
- HIRE एक्ट (अमेरिका में प्रस्तावित विधेयक) भारतीय आउटसोर्सिंग को टारगेट करके लाया गया है.
- चाबहार बंदरगाह से छूट हटाई गई, जो हमारे रणनीतिक हितों के लिए नुकसानदेह है.
- यहां तक कि यूरोपीय संघ से भारतीय वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आह्वान भी किया गया है!
- ट्रंप ने हाल ही में (अनेक बार!) फिर से दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप से भारत-पाक युद्ध रुक गया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे लिखा,
भारत के राष्ट्रीय हित सर्वोच्च हैं. गले मिलना, खोखले नारे लगाना, संगीत कार्यक्रम आयोजित करना और लोगों से ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगवाना विदेश नीति नहीं है! ये उस दिखावे से कम नहीं माना जा सकता, जिससे हमारी दीर्घकालिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने का खतरा हो. विदेश नीति का मतलब है, हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना, भारत को सर्वोपरि रखना, और समझदारी व संतुलन के साथ मित्रता को आगे बढ़ाना.
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने मीडिया को दी बड़ी धमकी, कहा- 'मेरी निगेटिव कवरेज करते हैं, लाइसेंस जब्त होना चाहिए'
पीएम मोदी को आया था ट्रंप का कॉल17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर डॉनल्ड ट्रंप ने उनको कॉल किया था. दोनों नेताओं ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ये उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात बन जाएगी. फिलहाल भारत पर 50 प्रतिशत का अमेरिकी टैरिफ लागू है. कई दौर की वार्ता के असफल होने के बाद ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाया. हालांकि, हाल ही में दोनों देशों के बीच नए सिरे से वार्ता शुरू हुई है.
वीडियो: दुनियादारी: सऊदी अरब-पाकिस्तान के डील के पीछे क्या ट्रंप की कोई भूमिका है? MBS भारत के खिलाफ जा रहे?