The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharashtra Youth Dressed Like Shivaji Threaten Guard For Not Learning Marathi

'मराठी क्यों नहीं सीखी अब तक?' शिवाजी महाराज की पोशाक पहन फोर्ट में घुसे शख्स की गार्ड से तीखी बहस

शख्स ने गार्ड से कहा कि यहां के लोगों को छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान करना चाहिए और अब से मराठी सीखनी चाहिए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर हिंदी बनाम मराठी की बहस को हवा दे दी है.

Advertisement
Maharashtra Youth Dressed Like Shivaji Threaten Guard For Not Learning Marathi
वीडियो भी आया है सामने. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
23 अक्तूबर 2025 (Published: 11:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मराठी बनाम हिंदी का एक बार फिर से मामला सामने आ गया है. इस बार घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले से सामने आई है. यहां एक शख्स छत्रपति शिवाजी महाराज की पोशाक पहनकर एक फोर्ट में शूटिंग के लिए पहुंचा था. लेकिन एक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी बहस हो गई. शख्स ने गार्ड को धमकाते हुए पूछा कि उसे मराठी आती है या नहीं? घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शख्स सिक्योरिटी गार्ड से उलझता हुआ दिखाई दे रहा है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 22 अक्टूबर को एक शख्स छत्रपति शिवाजी महाराज की ड्रेस में वसई फोर्ट में शूट के लिए पहुंचा था. लेकिन फोर्ट में ड्यूटी पर तैनात बृजेश कुमार गुप्ता नाम के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पूछताछ के रोक लिया. लेकिन यह बात शख्स को पसंद नहीं आई. शख्स ने ताव में आकर गार्ड से कहा,  

“मैं हिंदी में बात करके तुम्हें इज्जत दे रहा हूं तो तुम्हें भी मराठी बोलकर मुझे इज्जत देनी चाहिए. तुम यहां कितने साल से काम कर रहे हो?”

इस पर गार्ड ने कहा कि वह दो साल से यहां काम कर रहा है. इसके बाद शख्स ने कहा कि तो तुमने मराठी क्यों नहीं सीखी? गार्ड ने भी कहा कि वह सीख लेगा. लेकिन शख्स यहीं नहीं रुका. उसने कैमरे पर रिकॉर्डिंग करते हुए कहा, 

“कब सीखोगे? अपना नाम दिखाओ. बृजेश कुमार गुप्ता. यह आदमी सिक्योरिटी गार्ड है. यह हम जैसे मराठियों को फोटो लेने से रोक रहा है? हमें उसका क्या करना चाहिए? और वह कहता है कि उसे मराठी नहीं आती.”

शख्स ने कहा कि यहां के लोगों को शिवाजी का सम्मान करना चाहिए और अब से मराठी सीखनी चाहिए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर हिंदी बनाम मराठी की बहस को हवा दे दी है. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहा है. इनमें गैर-मराठी लोगों को कथित तौर पर मराठी न बोलने के लिए टारगेट किया जा रहा है. इसी महीने की 10 तारीख को ठाणे से एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक महिला दूसरी महिला को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही थी. पीड़ित महिला पर आरोप है कि उन्होंने मराठी भाषा और मराठी लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. थप्पड़ मारने वाली महिला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की पदाधिकारी थी. हालांकि बाद में मामला आपसी सहमति से सुलझ गया था

वीडियो: मुंबई के घाटकोपर में मराठी बोलने का दबाव बनाया, महिला का जवाब वायरल हो गया

Advertisement

Advertisement

()