NEET में 99.99 पर्सेंटाइल लाया, लेकिन MBBS नहीं करना था, एडमिशन वाले दिन ही जान दे दी
Chandrapur Teen Dies By Suicide: अनुराग ने NEET UG 2025 परीक्षा 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पास की थी और OBC कैटिगरी में ऑल इंडिया रैंक 1475 हासिल की थी. अपनी सफलता के बाद, वो एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने की तैयारी कर रहा था.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. घटना उसी दिन हुई, जिस दिन उसे MBBS की पढ़ाई के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने जाना था. बताया गया कि NEET की परीक्षा 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पास करने के बावजूद, वो मेडिकल की पढ़ाई नहीं करना चाहता था.
मृतक की पहचान 20 साल के अनुराग अनिल बोरकर के रूप में हुई है. वो सिंदेवाही थाना के नवरगांव का रहने वाला था. अनुराग ने NEET UG 2025 परीक्षा 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पास की थी और OBC कैटिगरी में ऑल इंडिया रैंक 1475 हासिल की थी. अपनी सफलता के बाद, वो MBBS कोर्स में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने की तैयारी कर रहा था.
परिवार वाले अनुराग को मंगलवार, 23 सितंबर को गोरखपुर छोड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही सुबह अनुराग के कमरे में उसका शव मिला. बताया गया कि सुबह चार बजे जब मां ने अनुराग के कमरे का दरवाजा खोला, तो उन्हें अनुराग मृत हालत में दिखा.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अनुराग के कमरे से एक कथित नोट बरामद हुआ है. हालांकि, अधिकारियों ने नोट का कॉन्टेंट मीडिया में जारी नहीं किया है. लेकिन पुलिस सूत्रों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि अनुराग ने लिखा था कि वो डॉक्टर नहीं बनना चाहता था, बल्कि उसे बिजनेस में जाना था. सिंदेवाही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- 13वीं मंजिल से गिरकर मां-बेटे की जान गई, हत्या या सुसाइड में उलझी गुत्थी
जानकारी के मुताबिक, अनुराग ने लगातार दो बार NEET परीक्षा दी थी. पहले साल भी उसे MBBS में प्रवेश मिल गया था. लेकिन कॉलेज पसंद न आने से उसने दोबारा मेहनत कर परीक्षा दी. इस बार उसने बेहतर रैंक हासिल कर गोरखपुर एम्स में एडमिशन पाया था. बताया गया कि अनुराग की बहन ने भी बीते साल 12वीं कक्षा में जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था.
वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली