The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • maharashtra minister manikrao kokate stripped portfolio after flat scandal

दो साल की सजा के बाद महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से खेल मंत्रालय छीना, कोर्ट का बड़ा आदेश

नासिक जिला एवं सत्र न्यायालय ने 1995 के अपार्टमेंट धोखाधड़ी मामले में NCP विधायक और खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे को दो साल की सजा सुनाई. इसके बाद 17 दिसंबर को कोर्ट ने उनसे खेल मंत्रालय वापस लेने का आदेश दिया. अब उनका प्रभार उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar के पास रहेगा.

Advertisement
manikrao kokate removed from sports minister
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार (राइट), माणिकराव कोकाटे (लेफ्ट). (फोटो-आजतक)
pic
शुभम कुमार
18 दिसंबर 2025 (Published: 09:26 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के नासिक डिस्ट्रिक्ट और सेशंन कोर्ट ने 17 दिसंबर को, खेल एवं अल्पसंख्यक मंत्री माणिकराव कोकाटे से उनका मंत्रालय वापस लेने का आदेश जारी किया. एक दिन पहले, 16 दिसंबर को कोर्ट ने उन्हें दो साल की कैद की सजा सुनाई थी. अदालत ने ये फैसला अपार्टमेंट धोखाधड़ी मामले की सुनवाई के दौरान लिया है. 

बता दें, माणिकराव कोकाटे एनसीपी (अजित पवार गुट) से सिन्नर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ एनसीपी नेता ने बताया, “फिलहाल वो एक बिना मंत्रालय के मंत्री बने हुए हैं. उनके इस्तीफ़े पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. अब उनका पोर्टफोलियो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पास होगा.”

रिपोर्ट के मुताबिक़, माणिकराव ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की क्योंकि खराब स्वास्थ्य की वजह से वो लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने आदेश को तुरंत लागू करने का आदेश दिया है. साथ ही ये कहा है कि अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो दोषी की सज़ा एक महीने अतिरिक्त बढ़ा दी जाएगी.  

आखिर क्या घोटाला हुआ था?

ये मामला 1995 का है. कोकाटे भाइयों (माणिकराव कोकाटे और उनके भाई विजय कोकाटे) पर आरोप लगा था कि उन्होंने नासिक के कनाडा कॉर्नर जैसे प्रमुख इलाके में एक सरकारी अपार्टमेंट में धोखाधड़ी की. दोनों ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 10 प्रतिशत आरक्षित कोटे के तहत कम दर पर फ्लैट हासिल करने के लिए डॉक्यूमेंट्स में हेरफेर की थी. उन्होंने गलत डॉक्यूमेंट्स जमा कर चार फ्लैट हड़प लिए थे. पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने इसकी शिकायत की. जिसके आधार पर नासिक के सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन में 1997 में केस दर्ज हुआ. मामले में कुल चार आरोपी थे. इनमें कोकाटे भाई और दो अन्य लोग शामिल थे. लंबी सुनवाई के बाद निचली अदालत ने सजा सुनाई, जिसे सत्र न्यायालय ने अब बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: मंत्री रम्मी खेलते पकड़े गए, तो सरकार ने दे दिया खेल विभाग, कृषि मंत्रालय छीन लिया

पहले कौन सा मंत्रालय छीना गया?

माणिकराव कोकाटे महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री से पहले कृषि मंत्री थे. लेकिन इसी साल 2025 के अगस्त में उन्हें विधानसभा में ‘रम्मी’ खेलते पाया गया जिसके बाद उनसे कृषि मंत्रालय छीन लिया गया और खेल मंत्रालय सौंप दिया गया. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र के दौरान माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मोबाइल पर ऑनलाइन 'रम्मी’ खेलते नजर आए थे. कृषि मंत्रालय अजित पवार के करीबी दत्तात्रेय भरणे को सौंप दिया गया. दत्तात्रेय भी एनसीपी के नेता हैं.

वीडियो: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का राइट टू डिसकनेक्ट बिल 2025, नौकरीपेशा लोग इसे जान लें

Advertisement

Advertisement

()