The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharashtra Local Body Elections 2025 Result BJP wins Shivsena Shinde Ajit Pawar NCP vs MVA Uddhav Thackeray Congress

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में BJP की भारी जीत, MVA के हाथ लगी मायूसी

Maharashtra Local Body Elections 2025: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में BJP की भारी जीत पर CM Devendra Fadnavis ने जीते उम्मीदवारों को बधाई दी. वहीं, Uddhav Thackeray की शिवसेना (UBT) ने BJP पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया.

Advertisement
Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray, Maharashtra, maharashtra election result live, maharashtra local body election result 2025, Maharashtra Municipal Council election result
CM देवेंद्र फडणवीस (बाएं) ने BJP की जीत पर बधाई दी. (PTI/FIle Photo)
pic
अभिजीत करंडे
font-size
Small
Medium
Large
21 दिसंबर 2025 (Updated: 21 दिसंबर 2025, 06:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. BJP को 117 सीटों पर बढ़त मिल रही है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी 52 जगहों पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीते उम्मीदवारों को बधाई दी. सत्तारूढ़ महायुति के घटक और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) भी 37 जगहों पर जीत की ओर बढ़ रही है. महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) को बड़ा झटका लगा है.

इंडिया टुडे से जुड़े अभिजीत करंडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) महज 12 सीटों पर आगे चल रही है. शरद पवार गुट की NCP (SP) भी कुछ खास नहीं कर सकी. उनकी पार्टी 8 जगहों पर आगे है. कांग्रेस की हालत थोड़ी बेहतर है. कांग्रेस 31 जगहों पर अपना नगर अध्यक्ष बनाने की तैयारी में है.

निर्दलीय और स्थानीय अघाड़ी (गठबंधन) की बात करें, तो 31 से ज्यादा शहरों में इन्हें बढ़त मिल रही है. महायुति के जबरदस्त प्रदर्शन से BJP खेमे में खुशी का माहौल है. BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराकर जश्न मनाया.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नगर निकाय चुनावों में जीत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने X पर लिखा,

"नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव 2025: BJP फिर से नंबर 1!

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और माननीय केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जी और BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन जी के मार्गदर्शन में और BJP प्रदेश अध्यक्ष विधायक रविंद्र चव्हाण और सभी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के कारण BJP एक बार फिर राज्य में नंबर 1 है!

सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद!

अब विकास बिना रुके जारी रहेगा.."

दूसरी तरफ, शिवसेना (UBT) ने BJP पर चुनाव में हेराफेरी करने का आरोप लगाया. शिवसेना (UBT) ने X पर लिखा कि BJP ने इस चुनाव में पैसा बांटा है. पार्टी ने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा,

"पैसे बांटना, वोटरों को फंसाना.... BJP की चुनावी रणनीति!!
देखिए कैसे BJP अपनी आंखों के सामने लोकतंत्र को खत्म कर रही है, ध्यान से देखिए!!"

Shivsena UBT
शिवसेना (UBT) का पोस्ट. (X @ShivSenaUBT_)

महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. पहले चरण में 2 दिसंबर को 222 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे. दूसरे चरण में बाकी 24 नगर परिषदों में 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

वीडियो: छत्तीसगढ़ में ईसाई और आदिवासी समुदाय क्यों भिड़ गए?

Advertisement

Advertisement

()