The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharashtra dhule more than 1 crore cash found in guest house mlas stay

महाराष्ट्र: धुले पहुंचे 22 विधायक, गेस्ट हाउस में ठहरे, फिर कमरा नंबर 102 ने बवाल करा दिया

Maharashtra के Dhule District के सरकारी Guest House से 1 करोड़ 84 लाख कैश बरामद हुआ है. धुले जिले के विकास कामों की समीक्षा करने आई विधायकों की टीम भी इसी गेस्ट हाउस में रुकी हुई है.

Advertisement
Maharashtra dhule guest house cash in crores
अनिल गोटे कमरा नंबर 102 के सामने धरना देकर बैठ गए. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
22 मई 2025 (Updated: 22 मई 2025, 02:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले (Dhule) जिले में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए 22 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है. ये प्रतिनिधिमंडल धुले शहर के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ है. जिस गेस्ट हाउस में ये विधायक ठहरे हुए हैं. वहां से 1 करोड़ 84 लाख कैश बरामद हुआ है. 

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, धुले-नंदुरबार जिले में चल रहे विकास कामों के निरीक्षण के लिए एक 22 विधायकों की एक आकलन समिति यहां पहुंची है. और वो शहर के सरकारी गेस्ट हाउस  'गुलमोहर गेस्ट हाउस' में ठहरे हुए हैं. इसी गेस्ट हाउस में 15 मई को एक कमरा बुक कराया गया. कमरा नंबर 102.

ये कमरा जालना विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन खोतकर के पर्सनल असिस्टेंट किशोर पाटिल के नाम पर बुक कराया गया. अर्जुन खोतकर भी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. वो आकलन समिति की अध्यक्षता भी कर रहे हैं. वो शिवसेना (शिंदे गुट) से विधायक है.

धुले शहर के पूर्व विधायक और शिवसेना (UBT) नेता अनिल गोटे को सूचना मिली कि इस कमरे में करोड़ों की नकदी छिपा कर रखी गई है. वो गेस्ट हाउस पहुंचे. और कमरा नंबर 102 के बाहर बैठ गए. इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. 

लेकिन दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. इससे उनका शक और गहरा हो गया. और अनिल गोटे शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए.

उनके धरने पर बैठने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. और कमरे का ताला तोड़ा गया. कमरा खुलने पर उसमें नोटों से भरे बैग बरामद हुए. 21 मई की रात 11 बजे से 22 मई की सुबह 2 बजे तक पुलिस ने मशीनों की मदद से नोटों की गिनती की. 

ये भी पढ़ें - 'नाराज' छगन भुजबल की महाराष्ट्र सरकार में वापसी, मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन विभाग का पता नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन खोतकर के पीए किशोर पाटिल के कमरे से 1 करोड़ 84 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है. महाराष्ट्र पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम सरकारी गेस्ट हाउस में क्यों लाई गई? और ये पैसा किसका है. अनिल गोटे ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विकास के कामों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. और ये पैसा सरकारी फंड में गबन से जुटाया गया है.

वीडियो: शिवराज सिंह चौहान का तो फोन आया लेकिन...' महाराष्ट्र के किसान ने किस बात पर दुख जताया?

Advertisement