The Lallantop
Advertisement

'मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता... ' मुंबई हमले में RSS की भूमिका वाले दावे पर फडणवीस ने किसे सुनाया?

Digvijay Singh ने दिसंबर 2010 में ये दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत में RSS की संलिप्तता थी. उन्होंने दावा किया था कि 26/11 के हमलों के शुरू होने से कुछ घंटे पहले करकरे ने उनसे बात की थी. इन आरोपों पर अब क्या बोले CM Devendra Fadnavis?

Advertisement
maharashtra cm Devendra Fadnavis' on the role of RSS in 26/11 attacks Digvijaya Singh hemant karkare
CM फडणवीस ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों को निराधार बताया (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
12 अप्रैल 2025 (Updated: 12 अप्रैल 2025, 12:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पिछली टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में RSS की संलिप्तता थी. CM फडणवीस ने कहा कि वे उन लोगों को जवाब नहीं देते जो मूर्खों की तरह बोलते हैं.

क्या बोले CM फडणवीस?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 11 अप्रैल को CM फडणवीस ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों को निराधार और आपत्तिजनक बताया और कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि 2008 का घातक हमला सीमा पार पाकिस्तान से करवाया गया था. CM फडणवीस ने आगे कहा,

“जब कसाब को फांसी दी गई और उसके बाद जब डेविड हेडली का बयान हमारी न्यायपालिका में दर्ज किया गया, तो यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि यह पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी. जो लोग अन्य षड्यंत्र सिद्धांतों (26/11 हमलों में RSS की संलिप्तता) का प्रचार करते हैं, मैं उन्हें जवाब नहीं देना चाहता. अब मुख्य साजिशकर्ता हिरासत में है और अब और चीजें सामने आएंगी.”

ये भी पढ़ें: 'मुंबई हमले में हेमंत करकरे आतंकी की गोली से नहीं मरे थे', कांग्रेस नेता ने किस आधार पर इतनी बड़ी बात बोली?

दिग्विजय सिंह ने कहा क्या था?

दिसंबर 2010 में दिग्विजय सिंह ने ये दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत में RSS की संलिप्तता थी. उन्होंने दावा किया था कि 26/11 के हमलों के शुरू होने से कुछ घंटे पहले करकरे ने उनसे बात की थी. जिसमें करकरे ने बताया था कि “मालेगांव विस्फोट” मामले में हिंदू चरमपंथियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कई अज्ञात कॉल करने वालों से मौत की धमकियां मिल रही थीं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि हेमंत करकरे को RSS के नेताओं ने निशाना बनाया था. साथ ही उन्होंने करकरे की मौत के लिए संगठन को जिम्मेदार ठहराया था. बताते चलें कि करकरे 2008 के हमलों के दौरान कार्रवाई में मारे गए थे.

वीडियो: महाराष्ट्र: औरंगजेब विवाद को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस का बयान, कब्र हटाने को तैयार लेकिन...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement