ठाणे नगर निगम में एक ही परिवार के तीन सदस्य जीते, तीनों अलग-अलग पार्टी से
Maharashtra Thane Civic polls Result: यह मामला बताता है कि महाराष्ट्र की राजनीति कितनी पेचीदा है. जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य तीन अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों ने जीत भी दर्ज कर ली है.

महाराष्ट्र के नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा अधिकतर निगमों में भाजपा और उसके गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) काफी आगे चल रही है. अब तक के रुझानों में भाजपा अकेले 86 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. इस बीच ठाणे नगर निगम के नतीजों में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने अलग-अलग वार्डों में जीत दर्ज की है.
अलग-अलग पार्टी से जीतेहैरानी की बात यह है कि इन्होंने किसी एक नहीं, बल्कि तीनों सदस्यों ने अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ा था. एक ने भाजपा, दूसरे ने शिवसेना और तीसरे सदस्य ने मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) से चुनाव लड़ा था. तीनों ने चुनाव जीत भी लिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक म्हात्रे परिवार के प्रह्लाद म्हात्रे ने मनसे के उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की है. वहीं रेखा म्हात्रे शिवसेना के टिकट पर विजयी हुई हैं. जबकि रवीण म्हात्रे ने BJP के लिए एक वार्ड जीता. यह नतीजे बताते हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति कितनी पेचीदा है, जहां एक ही परिवार के लोग तीन अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. ॉ
यह भी पढ़ें- 'गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक', हरिद्वार के 'हर की पौड़ी' में लगे पोस्टर, क्या है पूरा विवाद?
मालूम हो कि ठाणे शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र है. साथ ही यह शिवसेना का मजबूत गढ़ भी माना जाता है. 2017 के नगरीय निकाय चुनावों में अविभाजित शिवसेना ने 131 में से 67 सीटें जीतकर खुद ही परिषद बनाई थी. NCP दूसरे स्थान पर रही और उसे 34 सीटें मिलीं थीं. वहीं BJP ने 23 सीटें हासिल की थीं. इधर बीएमसी चुनाव के नतीजों में भाजपा पहली बार बहुमत के करीब पहुंचती दिख रही है. 227 में से 172 सीटों पर आए रुझान के मुताबिक 108 सीटों भाजपा और शिवसेना का गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना और मनसे गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रहा है. और 3 पर कांग्रेस आगे है. बहुमत का आंकड़ा 114 का है.
वीडियो: महाराष्ट्र चुनावों में राज ठाकरे ने लगाए धांधली के आरोप, CM Fadnavis क्या बोले?

.webp?width=60)

