The Lallantop
Advertisement

भीख के पैसे लेकर जूलरी शोरूम पहुंचे बुजुर्ग कपल, कहानी सुन जौहरी ने सिर्फ आशीर्वाद लेकर मंगलसूत्र पकड़ा दिया

वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग कपल भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं. पति ने बताया कि वो अपनी पत्नी को बीते 15 सालों से एक जूलरी दिलाने की बात कर रहे थे, लेकिन गरीबी और कर्ज के चलते ऐसा नहीं कर पाए.

Advertisement
Jeweller Gifts Mangalsutra to 93-Year-Old Beggar Couple
ज्वेलर्स की शॉप पर खरीदारी करते हुए बुजुर्ग कपल और जौहरी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
19 जून 2025 (Published: 10:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर की एक जूलरी शॉप चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह है इस शोरूम में हुई एक घटना. कुछ दिन पहले यहां एक बुजुर्ग दंपती मंगलसूत्र खरीदने पहुंचा था. लेकिन उनकी कहानी और हालत देखकर एक जौहरी ने उन्हें मुफ्त में मंगलसूत्र दे दिया. ये साफ नहीं है कि ये शख्स शोरूम का कर्मचारी है या मालिक. लेकिन उसका जेस्चर लोगों को काबिल-ए-तारीफ लगा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल आर्थिक तंगी से जूझ रहे 93 साल के एक बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ मंगलसूत्र खरीदने इस जूलरी शोरूम में पहुंचे थे. इंडिया टुडे से जुड़े इशरुद्दीन चिस्ती की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग कपल भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं. पति ने बताया कि वो अपनी पत्नी को बीते 15 सालों से एक जूलरी दिलाने की बात कर रहे थे, लेकिन गरीबी और कर्ज के चलते ऐसा नहीं कर पाए.

हाल में दोनों पंढरपुर की तीर्थ यात्रा पर निकले. इस दौरान उन्होंने महीनेभर भीख मांग कर गुजारा किया और किसी तरह 1100 रुपये जोड़े. ये रकम लेकर बुजुर्ग 16 जून को पत्नी के साथ मंगलसूत्र खरीदने गुलमंडी पहुंचे. यहां कई जौहरियों ने उन्हें भिखारी समझ कर शोरूम से रवाना कर दिया. लेकिन बाद में वे ‘गोपिका जूलर्स’ पर पहुंचे. यहां जौहरी ने उन्हें कई आभूषण दिखाए. उन्हें एक मंगलसूत्र पंसद भी आया, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उसकी कीमत क्या है. उनके पास जितने पैसे थे उतने उन्होंने ऑफर कर दिए.

रिपोर्ट के मुताबिक इस पर जौहरी ने मुस्कुराते हुए कहा, "इतने सारे पैसे!" उनके ऐसा कहने पर बुजुर्ग अपना बैग खोलकर उसमें से सिक्कों से भरे दो बंडल निकालने लगते हैं. उनकी माली हालत, लाचारी और सादगी देखकर जौहरी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया. इस पर बुजुर्ग कपल ने कुछ पैसे लेने पर जोर दिया. उन्होंने हजार के नोट ऑफर किए लेकिन जौहरी ने दोनों से मात्र 10-10 रुपये लिये और कहा, “अपने पैसे रख लीजिए. बस मुझे आशीर्वाद दीजिए.” 

ये सुनकर बुजुर्ग कपल भावुक हो गए.

इंस्टाग्राम यूजर गिरीश भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया. इसे देखकर  लोग भी भावुक रिएक्शन देने लगे. 

सोशल मीडिया पर सरगम नाम की यूजर ने लिखा,

“भगवान इस शोरूम के मालिक को आशीर्वाद दें... उसने एक ऐसी इच्छा पूरी की है जो कृतज्ञता से परे है. ऐसा करके उन्होंने जीवनभर के लिए आशीर्वाद पा लिया.”

cms
लोगों के रिएक्शन

बासु नाम के यूजर ने पॉजिटिव होते हुए लिखा,

“मुझे उम्मीद है कि यह सिर्फ सोशल मीडिया के लिए नहीं है, और असलियत में ये सच है. इससे कई लोगों के मन में इंसानियत पर भरोसा बढ़ेगा.”

cms
लोगों के रिएक्शन

आदित्य नाम के यूजर ने लिखा,

“जब पैसा सही लोगों के हाथ में आता है तो सबकी मदद होती है.”

cms
लोगों के रिएक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद बुजुर्ग कपल ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि पहले वे गांव में खेती का काम करते थे. उनके एक बेटे की मौत हो गई. दूसरा बेटा भी खेती करता है. गुजारा न होने पर वे जालना जिले को छोड़ शहर आ गए और भीख मांगने लगे. वे अक्सर गजानन महाराज मंदिर के सामने भीख मांगते है. इससे इकट्ठा हुए पैसों को मेडिकल स्टोर जाकर नोटों में बदलवा लेते हैं. इसी अपना खर्च चलाते हैं और गांव में बेेटे को भेजते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल शॉप के ऑनर श्रीनिवास ने भी पुष्टि की है कि बीते दो साल से ये बुजुर्ग कपल उनके पास नोट चेंज कराने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले इस कपल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उनके पैसे छीन लिए थे. श्रीनिवास का कहना है कि उन्हें सरकारी मदद मिलनी चाहिए.

वीडियो: रायसेन में गौ-तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग, 1 की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement