The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharashtra Chandrapurs Tiger Terror Elderly Man Killed 12 Dead in a Month

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ ने एक महीने में 12 लोगों को मार डाला

रविवार 8 जून की दोपहर बाघ ने 60 वर्षीय जयदेव करनेकर पर हमला कर उनकी जान ले ली.

Advertisement
Tiger Attacks
बाई ओर मृतक जयदेव पोतलू करनेकर की तस्वीर वहीं दाई ओर बाघ की सांंकेतिक तस्वीर. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
10 जून 2025 (Published: 12:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 60 साल के बुजुर्ग जयदेव पोतलू करनेकर की बाघ के हमले में मौत हो गई. बीते एक महीने में इस इलाके में बाघ के हमले से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इन घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में है. वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े विकास राजूरकर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना ‘मूल’ तहसील में स्थित सोमनाथ प्रोजेक्ट एरिया में हुई. इसे समाजसेवी बाबा आमटे द्वारा बनाया गया था. मृतक जयदेव अपने परिवार के साथ यहां 40 साल से रह रहे थे. जयदेव हर दिन आम तोड़ने जाया करते थे. रविवार 8 जून की दोपहर भी वे आम तोड़ने निकले. आशंका जताई जा रही है कि दोपहर तीन बजे के करीब बाघ ने उन पर हमला किया होगा, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

जब शाम तक जयदेव घर वापस नहीं आए तो उनके घरवालों ने उन्हें खोजने की कोशिश की. कुछ पता न चलने पर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर राहुल कारेकर और फील्ड असिस्टेंट आरसी पेदापल्लीवार ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की. अगले दिन 9 जून की सुबह, जंगल विभाग की टीम को ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में जयदेव के शव के कुछ अवशेष मिले. बताया गया कि बाघ ने रात भर में शव के अधिकांश हिस्से को खा लिया था.

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर राहुल कारेकर ने बताया कि जयदेव की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिवार वालों को 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है.

बीते एक महीनेमें चंद्रपुर जिले की कई तहसीलों में बाघ के हमलों में 12 लोगों की मौत हुई है.

  • 10 मई को सिंदेवाही तहसील में एक ही दिन तीन महिलाओं की मौत हुई.
  • 11 और 12 मई को मूल तहसील में दो महिलाओं की मौत हुई.
  • 14 मई को चिमूर तहसील में एक महिला की मौत हुई.
  • 18 मई को नागभिड और मूल तहसील में दो पुरुषों की मौत हुई. 
  • 22 मई को मूल तहसील में एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने की खबर आई.
  • 27 मई को मूल तहसील में एक महिला और पुरुष की मौत हुई. 
  • 8 जून को मूल तहसील में जयदेव की मौत हुई.

इन आंकड़ों  के अनुसार अकेले मूल तहसील में सात लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं साल 2025 में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है. वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं. विभाग की टीम एरिया की लगातार छानबीन भी कर रही है.

वीडियो: जेम्स एंडरसन ने WTC फाइनल से एक दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम पर बड़ी बात कह दी

Advertisement