महाराष्ट्र में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, पथराव, गाड़ी पलटी, 12 लोग हिरासत में
Maharashtra के Buldhana जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकल रहा था. इसी दौरान पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है.

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बीती रात (4 अक्टूबर, 2025) को महौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. आरोप है कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना संग्रामपुर तहसील के बावनबीर गांव की है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
गांव में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन का जुलूस पूरे धूमधाम से निकाला जा रहा था. 4 अक्टूबर, 2025 की रात को जुलूस के पांच दुर्गा मंडल ताज नगर नाम के इलाके से गुजरने थे. आजतक से जुड़े जका खान की रिपोर्ट के मुताबिक, चार मंडल तो निकल गए, लेकिन पांचवे मंडल 'जय मल्हार मंडल' निकलने के दौरान विवाद हो गया.
सोनाला पुलिस थाने के इंचार्ज चंद्रकांत पाटिल ने आजतक को फोन पर बताया,
"जय मल्हार मंडल इलाके से गुजर रहा था और मंडल कुछ गाने बजा रहा था. अचानक एक खास समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया."
पाटिल ने आगे बताया कि हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं. इस मामले में सोनाला पुलिस थाने में एक FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए 12 लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसकी पुष्टि थाना इंचार्ज चंद्रकांत पाटिल ने की है. उन्होंने बताया,
"कल रात बारह लोगों को हिरासत में लिया गया."
इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी होती दिखती है. वीडियो में एक गाड़ी भी पलटी नजर आती है. हालांकि, दी लल्लनटॉप किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बताया जा रहा है कि पथराव शुरू होते ही अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आकर हालात को संभाला तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनकी पहचान की जा रही है.
वीडियो: वेस्टर्न कपड़े पहनकर रैंप वॉक, ‘मिस ऋषिकेश’ के ऑडिशन में हिंदू संगठनों का हंगामा