The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharashtra beed bjp leader babasaheb aage murdered with sharp weapon

महाराष्ट्र में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, स्थानीय नेताओं ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

Maharashtra के Beed जिले में BJP कार्यकर्ता की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय BJP नेताओं ने इस मामले को लेकर Devendra Fadnavis सरकार को घेरा है. उन्होंने इस घटना को 'राजनीतिक हत्या' बताते हुए राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
maharashtra bjp worker murder babasaheb aage
महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगाव शहर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हो गई. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
16 अप्रैल 2025 (Updated: 16 अप्रैल 2025, 11:41 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Activist) की हत्या कर दी गई. मामला बीड जिले के माजलगांव शहर का है. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. मृतक की पहचान बाबासाहेब आगे (Babasaheb Aage) के रूप में हुई है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, यह घटना 15 अप्रैल को दोपहर के डेढ़ बजे के आसपास हुई. घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने बाबासाहेब आगे पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले के बाद वो खून से लथपथ होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. और उन्हें इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के कुछ देर बाद बाबासाहेब आगे का खून से सना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए. और माजलगांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. एहतियातन पुलिस ने इलाके की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया. ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. 

माजलगांव पुलिस की ओर से हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस घटनास्थल और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों का सुराग मिल सके. माजलगांव थाने के पुलिस सुपरिटेंडेंट ने बताया, ‘हमने विशेष जांच दल का गठन किया है. और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.’ 

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र की लाखों 'लाडकी बहिनों' को झटका, 1500 की जगह मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये, लेकिन क्यों?

स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इस मामले को लेकर देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरा है. उन्होंने इस घटना को 'राजनीतिक हत्या' बताते हुए राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेताओं ने बाबासाहेब आगे को श्रद्धांजलि दी है. और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. 

वीडियो: 'महिलाओं को 2100 रुपये महीना नहीं मिलेंगे', महाराष्ट्र के बजट में क्या एलान किए गए?

Advertisement