The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • maharashtra 1 lakh rupees loan balloon to 74 lakh farmer sold kidney to pay moneylender chandrapur

एक लाख रुपये का कर्ज लिया, जमीन-ट्रैक्टर के बाद किडनी तक बेची, पर नहीं चुका पाया

Maharashtra: किसान ने कर्ज चुकाने के लिए 2 एकड़ जमीन बेच दी. ट्रैक्टर और घर का सामान भी बेच दिया, लेकिन कर्ज नहीं उतरा. पीड़ित किसान का आरोप है कि एक साहूकार ने उन्हें Kidney बेचने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने अपनी किडनी बेच दी.

Advertisement
maharashtra, maharashtra farmer, farmer loan, combodia, chandrapur, kidney, kidney price, sale kidney
रोशन सदाशिव कुडे नामक किसान ने कंबोडिया जाकर किडनी बेची. (ITG)
pic
मौ. जिशान
16 दिसंबर 2025 (Updated: 16 दिसंबर 2025, 11:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक किसान ने खेती में लगातार हो रहे नुकसान के बाद डेयरी का काम शुरू करने की सोची. नए बिजनेस के लिए ब्याज पर कर्ज लिया. लेकिन ब्याज के जाल में ऐसा फंसा कि कथित तौर पर अपनी किडनी तक बेचनी पड़ गई. किसान ने एक लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन समय के साथ यह कर्ज बढ़ता गया. उसकी किडनी समेत कई चीजें बिक गईं, फिर भी कर्ज खत्म नहीं हुआ.

महाराष्ट्र के किसान रोशन सदाशिव कुडे ने जब देखा कि खेती में घाटा हो रहा है, तो उन्होंने साथ में डेयरी खोलने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने साहूकारों से एक लाख रुपये का कर्ज लिया. लेकिन रोशन ने डेयरी के लिए जो गायें खरीदीं, वे मर गईं. इस दौरान कर्ज पर ब्याज भी लगातार बढ़ता गया जो धीरे-धीरे 74 लाख रुपये तक पहुंच गया.

एक लाख का कर्ज 74 लाख कैसे हुआ?

इंडिया टुडे से जुड़े विकास राजूरकर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोशन ने दावा किया कि कर्ज समय पर नहीं चुकाने पर साहूकारों ने हर दिन 10,000 रुपये का फाइन लगाने की बात कही थी. इसलिए एक लाख का कर्ज बढ़कर 74 लाख हो गया.

रोशन ने कर्ज चुकाने के लिए 2 एकड़ जमीन बेच दी. ट्रैक्टर और घर का सामान भी बेच दिया, लेकिन कर्ज नहीं उतरा. रोशन का आरोप है कि एक साहूकार ने उन्हें किडनी बेचने की सलाह दी. एक एजेंट रोशन कुडे को कोलकाता ले गया. उनकी मेडिकल जांच हुई. जांच के बाद कंबोडिया में उनकी सर्जरी हुई और उनकी किडनी निकाल दी गई. रोशन ने यह किडनी 8 लाख रुपये में बेची.

चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) मुमक्का सुदर्शन ने बताया,

“रोशन कुडे नामक व्यक्ति ने हमसे शिकायत की कि उन्होंने ब्याज पर पैसे लिए थे और बाद में उस पर बहुत ब्याज लगाया गया था. इससे परेशान होकर उन्होंने अपनी किडनी बेच दी. रोशन ने बताया कि उनकी परिस्थिति बेहतर नहीं है और वे अपने पैसे वापस दिलवाने की मांग कर रहे हैं. इस शिकायत पर हमने जांच शुरू की थी. आज हमें सबूत मिलने के बाद हमने अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.”

उन्होंने आगे कहा,

“सावकारी अधिनियम की धारा 29, 30, 31 और एक्स्टॉर्शन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अप्रैल 2021 में पैसे उधार लिए थे और उस पर लगातार ब्याज बढ़ाया जाता रहा. रोशन ने बताया कि उन्होंने अब तक 50 लाख रुपये चुका दिए हैं.”

हालांकि, किडनी बेचने के मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. SP मुमक्का सुदर्शन ने कहा कि किडनी बेचने के मामले की जांच जारी है. जांच के बाद इस पर अलग से मामला दर्ज किया जाएगा. 

वीडियो: महाराष्ट्र में एक शख्स की हत्या कर अपने ही मौत की झूठी कहानी सुनाई, पुलिस ने किया खुलासा

Advertisement

Advertisement

()