The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharajganj a nest of snakes found in basement of a house

नए-नए मकान के शौचालय की टंकी खोली, 70 सांप 'पूल पार्टी' कर रहे थे!

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीब नजारा सामने आया है. यहां एक घर के बेसमेंट में जहरीले सांपो का बड़ा गुच्छा देख लोग हैरान रह गए. बेसमेंट के पानी मे कुछ सांप तैरते नजर आ रहे हैं तो कुछ सांप बेसमेंट की दीवार पर फन काढ़े दिखे.

Advertisement
maharajganj huge collection of snakes on basement
सांपों का जखीरा देख लोगों के उड़े होश (तस्वीरः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
20 मई 2025 (Published: 11:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक शख्स के घर में 'सांपों का जखीरा' देख लोग सहम गए. घर के बेसमेंट के पानी में कई सांप एक-दूसरे से गुंथे हुए तैरते दिखाई दिए. कुछ फन काढ़े बैठे सांपों को देख लोगों के बीच हल्ला मच गया. फौरन वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सांपों का रेस्क्यू किया. सांप वहां से हटा दिए गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

घटना नेपाल की सीमा से सटे सौनौली थाना इलाके के एक गांव हरदीडाली की है. वीरेंद्र गुप्ता ने यहां पर हाल ही में एक मकान बनवाया था. नए मकान में अभी कोई रहता नहीं था. वीरेंद्र ने इसके शौचालय की टंकी में पानी भरकर छोड़ दिया था. रविवार, 18 मई को वह अपने नए मकान पर पहुंचे. लेकिन जब उन्होंने शौचालय  की टंकी खोली तो नजारा देखकर दंग रह गए. 

सांपों का चल रहा था नागिन डांस

एक-दूसरे में गुंथे तकरीबन 70 सांप वहां अठखेलियां कर रहे थे. कई सांप पानी में तैर रहे थे. कई झुंड बनाकर ‘डांस’ कर रहे थे. कुछ तो टंकी की दीवार पर फन काढ़े ऐसे बैठे थे, जैसे ‘फोटोशूट’ चल रहा हो. ये दृश्य देखकर वीरेंद्र गुप्ता को ‘सांप सूंघ’ गया. उन्होंने हल्ला मचाया तो बेसमेंट की ‘स्नेक पार्टी’ देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जुट गई. लोग नजारा देखकर हैरान थे. आनन-फानन में वन विभाग को फोन किया गया.

इंडिया टुडे के रिपोर्टर अमितेश त्रिपाठी के अनुसार, सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सांपों का रेस्क्यू किया और उन्हें जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद वहां के लोगों ने राहत की सांस ली. सांपों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है.

वीडियो: 'हमने कितने विमान गंवाए...' राहुल गांधी ने एस जयशंकर से फिर सवाल किया, BJP का जवाब क्या आया?

Advertisement