The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • maharajganj dm meeting interrupted by porn video female bsa officer files fir

DM साहब टीचरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे, तभी चल गया पॉर्न वीडियो

महराजगंज जिलाधिकारी जूम ऐप के जरिये जिले भर के टीचरों की मीटिंग ले रहे थे. इस ई-मीटिंग में DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO समेत आम लोग भी जुड़े थे. मीटिंग का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की समस्या जानना और शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाना था.

Advertisement
maharajganj dm meeting interrupted by porn video female bsa officer files fir
DM की ऑनलाइन मीटिंग में अचानक से पॉर्न वीडियो चलने लगा. (तस्वीर- ट्विटर)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 अगस्त 2025 (Updated: 11 अगस्त 2025, 11:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में डीएम साहब की मीटिंग थी. एजेंडा था- शिक्षा के स्तर को ऊपर कैसे ले जाएं. अफसर, टीचर, महिला BSA… सब ऑनलाइन जुड़े थे. लेकिन मीटिंग के बीच ही स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा. बस फिर क्या था- मीटिंग का माहौल बदल गया. सबके चेहरों के रंग बदल गए. मामला सीधा थाने पहुंच गया. महिला BSA अधिकारी के आदेश पर BEO ने कोतवाली में FIR दर्ज कराई है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 7 अगस्त की है. महराजगंज जिलाधिकारी जूम ऐप के जरिये जिले भर के टीचरों की मीटिंग ले रहे थे. इस ई-मीटिंग में DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO समेत आम लोग भी जुड़े थे. मीटिंग का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की समस्या जानना और शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाना था. DM का उद्देश्य शिक्षकों के अलावा जनता से भी सीधा संवाद करना था. इसके लिए जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुप्स में शेयर किया था.

लेकिन मीटिंग का एजेंडा तब नेस्तोनाबूद हो गया जब अचानक स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लोग एक-दूसरे को अपमानजनक बातें भी कहने लगे. इस घटना के दौरान अधिकारी तुरंत ई-मीटिंग छोड़कर चले गए और मामले में तुरंत जांच के आदेश दे दिए.

शनिवार, 9 अगस्त को 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के आदेश पर दर्ज की गई. पुलिस दोनों अज्ञात के खिलाफ जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस मामले में एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले की जांच साइबर थाने की मदद से की जा रही है. तकनीकी माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. यह घटना न केवल प्रशासनिक बैठक में शालीनता भंग करने वाली है, बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में भी आती है. जिला प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है.

वीडियो: गूगल Incognito टैब में पॉर्न देखने वाले अदालत के इस फैसले पर लहर उठेंगे!

Advertisement