The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mahakumbh prayagraj sadhvi harsha richharia viral video social media sensation

कुंभ की 'वायरल साध्वी' हर्षा रिछारिया की पूरी कहानी आई सामने, बताया क्यों चुना ये रास्ता

Harsha Richhariya Story: Mahakumbh के पहले दिन से एक युवती का वीडियो वायरल है. जिसमें गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और ललाट पर तिलक लगाए एक युवती दिख रही हैं. इनकी लोकप्रियता इन सभी बाबाओं को भी मात कर रही है. कौन हैं ये युवती जान लीजिए?

Advertisement
Mahakumbh prayagraj sadhvi harsha richhariya
महाकुंभ से हर्षा रिछारिया का वीडियो वायरल है. (इंस्टा ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
14 जनवरी 2025 (Updated: 14 जनवरी 2025, 02:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh) की शुरुआत हो चुकी है. महाकुंभ में साधुओं और भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. इसके साथ ही रीलों पर भी कुंभ का असर नजर आने लगा है. कुंभ में नाना प्रकार के बाबा आते हैं. भांति-भांति के संत आते हैं. महात्माओं के ऐसे रूप-रंग दिखते हैं कि लोग आश्चर्च में पड़ जाते हैं. किसी का हठयोग नज़र आता है तो किसी ने सालों से हाथ नीचे नहीं किया है.  ये तो थी बाबाओं की बात. लेकिन रील्स की दुनिया में कुंभ से एक और वीडियो वायरल (Harsha Richhariya) है. जिसमें गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और ललाट पर तिलक लगाए एक युवती दिख रही हैं. इनकी लोकप्रियता इन सभी बाबाओं को भी मात कर रही है. इस वायरल युवती का नाम है हर्षा रिछारिया (Kumbh Viral Sadhvi) . सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा के बारे में सब कुछ जानेंगे. लेकिन पहले उनके वायरल होने की कहानी जान लेते हैं.

महाकुंभ का पहला दिन. 13 जनवरी. अंतिम पेशवाई. निरंजनी अखाड़ा की शोभा यात्रा. इस शोभा यात्रा का एक वीडियो खूब वायरल है. वीडियो में रथ पर सवार एक साध्वी का इंटरव्यू था. जिसमें एक पत्रकार साध्वी से पूछती है कि आप कहां से आई हैं? इसके जवाब में साध्वी बताती हैं कि वे उत्तराखंड से आई हैं. और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. आगे पत्रकार पूछती है कि आप इतनी खूबसूरत हैं, फिर भी आपने संन्यासी जीवन क्यों चुना. आपका मन नहीं हुआ साध्वी जीवन छोड़कर कुछ आगे करने का? इस पर साध्वी ने बताया कि उन्हें जो करना था वह वो कर चुकी. वो सब कुछ छोड़कर यहां आई हैं. इसके बाद महिला पत्रकार ने पूछा, आपकी उम्र कितनी है और कबसे संन्यास जीवन का पालन कर रही हैं. इसके जवाब में साध्वी ने अपनी उम्र 30 साल बताई. और कहा कि वो पिछले दो सालों से संन्यासी जीवन का पालन कर रही हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठे

युवती का वीडियो वायरल होते ही उनको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे सामने आने लगे. हर्षा ने बताया कि वो 2 साल से साध्वी हैं, जिसके बाद से उनके पुराने फोटोज और वीडियोज वायरल किए जा रहे हैं. लोगों ने दावा किया कि वो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. और उनके कुछ दिन पहले बैंकॉक में शो होस्ट करने की जानकारी का भी दावा किया गया. साथ ही उनके दो साल से साध्वी होने के दावे पर भी सवाल उठने लगे. 

इन दावों के बीच हमने उनका इंस्टा अकाउंट खंगाला. इनके इंस्टा अकाउंट का नाम host_harsha है, जिसके 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनके इंस्टा अकाउंट के स्टोरी हाईलाइट में एक रील दिख रही हैं. जिसमें एक इवेंट का डिटेल है. जिसमें हर्षा की फोटो के साथ उनको इवेंट का होस्ट बताया गया है. और इसकी तारीख 23 नवंबर 2024 है.

reretrttre
इंस्टा ग्रैब

 

सोशल मीडिया पर हर्षा के कई पुराने वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से कुछेक वीडियोज ऐसे हैं जिनमें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें दिख रही हैं. कई वीडियोज में वो डांस करते हुए भी दिख रही हैं. 

इसके साथ ही हर्षा के इंस्टा अकाउंट पर अलग-अलग धार्मिक स्थलों की खूब सारी तस्वीरे हैं. कई तस्वीरों में वो पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में हर्षा रिछारिया केदारनाथ धाम में नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने अपने गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के साथ भी तस्वीर लगा रखी हैं.

 
rtrgrterrere
इंस्टा ग्रैब
 हर्षा ने विवाद के बाद सफाई दी है

खुद के साध्वी होने की बात वायरल होने और पुराने ग्लैमरस वीडियोज आने के बाद हर्षा ने अपना पक्ष रखा है. एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए हर्षा ने कहा, 

मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं. अभी तक साध्वी बनी नहीं हूं. साध्वी बनने के लिए एक दीक्षा लेनी होती है. कई संस्कार करने होते हैं. मेरी वेशभूषा को देखकर लोगों ने साध्वी हर्षा नाम दे दिया. मैं भी दो दिन से देख रही हूं कि मुझे सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा हैं. यह सब देखकर अच्छा लग रहा है. लेकिन मैं यही कहूंगी कि मुझे साध्वी का टैग देना अभी ठीक नहीं  है. मेरे गुरुदेव ने इसकी आज्ञा भी नहीं दी है. ऐसे में साध्वी कहना गलत है.

हर्षा ने बताया कि उन्होंने अपने गुरु से संन्यास के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. और उनको इसके लिए डांट भी लगाई. हर्षा ने आगे बताया, 

गुरूजी ने आगे कहा कि अभी तुम्हें गृहस्थ जीवन की बहुत सारी जिम्मेदारियां निभानी हैं. तब तक अपनी साधना करो. और अपना काम करो. मैंने अपना काम भी बंद कर दिया था. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना किया. ऐसे में पूजा पाठ और साधना के साथ काम भी जारी है.

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं. और फिलहाल उत्तराखंड में रह रही हैं. हर्षा निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के मार्गदर्शन में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरु की है. इससे अलावा वह एक एंकर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं. 

वीडियो: खर्चा पानी: महाकुंभ के दौरान कुल कितना बिजनेस होने का अनुमान है?

Advertisement