महाकुंभ का अंतिम दिन आज, प्रयागराज से आईं 'आस्था के महासंगम' की ये तस्वीरें देख लीजिए
Mahakumbh Mela: प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी. तब से लेकर अब तक करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.

महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela) अपने आखिरी दिन में पहुंच गया है. 13 जनवरी को शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम, आज यानी 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक आखिरी दिन लगभग एक करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है. जबकि शुरू से लेकर अब तक करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.
आखिरी दिन मेले से कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. आप भी जरा नजर डालिए-

संगम घाट को गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम स्थान कहते हैं. इसके आकार के कारण इसे 'संगम नोज' का नाम दिया गया है. स्नान के लिए सभी घाटों में सबसे ज्यादा अहमियत इसी घाट को दी जाती है.



मेला प्रशासन सबसे लंबा हैंड पेंटिंग बनाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए गंगा पंडाल के पास 80 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी दीवार पर हाथों के निशान बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में कैसे शुरू हुई शाही स्नान की परंपरा…
कुंभ और तिरंगा






कुंभ के आखिरी दिन कुल 70 ट्रेनें प्रयागराज पहुंचेंगी. वापसी के लिए 200 ट्रेनें चलेंगी.
वीडियो: महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान से पहले अश्विनी वैष्णव ने किया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा, क्या बता गए?