The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maha Kumbh NRI couple house theft worth 1 crore stolen 1400 grams gold jewellery daman diu

NRI पति-पत्नी महाकुंभ गए स्नान करने, पीछे घर में घुसे चोर, 1 करोड़ का सामान चोरी

लंदन में रहने वाले NRI कपल के दमन में मौजूद घर पर चोरी हुई है. यह कपल Prayagraj Mahakumbh मेले में गया था. चोरों ने मौका पाकर घर से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कीमती सामान चोरी कर लिया.

Advertisement
Gold Jewellery Stolen
NRI के घर पर हुई 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी. (सांकेतिक फोटो: India Today/AI)
pic
मौ. जिशान
1 मार्च 2025 (Published: 10:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक NRI कपल के भारत में स्थित घर में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कीमती सामान चोरी हो गया है. लंदन में रहने वाला यह कपल प्रयागराज महाकुंभ मेले में गया था. जब दोनों महाकुंभ में थे, तो दमन स्थित उनके घर में चोरों ने कीमती चीजों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दरवाजा तोड़कर 8 हजार पाउंड (लगभग 8.80 लाख रुपये) कैश और सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली. इस मामले में दमन पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 27 फरवरी 2025 की रात करीब 2 बजे हुई. इसकी जानकारी अब सामने आई है. घर के मालिक NRI हैं, और उनका नाम ईश्वर टंडेल है. टंडेल लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं. टंडेल और उनकी पत्नी धार्मिक यात्रा पर प्रयागराज महाकुंभ गए थे.

बीते दिसंबर महीने में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए यह परिवार भारत आया था. इसके बाद से वे दमन में ही रुके हुए थे. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कुछ रोज पहले टंडेल और उनकी पत्नी नीताबेन महाकुंभ चले गए. उनकी बेटी तृप्ति और दामाद जय, घर पर ही रहे.

दमन पुलिस ने जानकारी दी कि चोरों ने मोती दमन इलाके में मौजूद टंडेल के घर का मेन दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि चोरी के समय तृप्ति और उनके पति किसी काम के लिए मुंबई एयरपोर्ट गए हुए थे.

एक पड़ोसी ने दरवाज़े का ताला टूटने की आवाज़ सुनी और तृप्ति को इसकी जानकारी दी. शुक्रवार की सुबह दोनों दमन वापस आए. उन्होंने देखा कि 1,400 ग्राम (1.4 किलोग्राम) वजन के सोने की ज्वेलरी और 8 हजार पाउंड कैश गायब है.

पुलिस ने यह भी बताया कि उसी दिन पास के एक मंदिर से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई थी. पुलिस ईश्वर टंडेल और उनकी पत्नी के आने का इंतजार कर रही है. ये दोनों शुक्रवार, 28 फरवरी को प्रयागराज से निकल चुके थे.

पुलिस ने कहा कि चोरी की गई चीजों की सही संख्या की पुष्टि NRI कपल से बयान लेने के बाद ही हो पाएगी. पुलिस को शक है कि टंडेल परिवार का कोई जानकार चोरी में शामिल हो सकता है. फिलहाल, मोती दमन पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

वीडियो: प्रयागराज रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे रेल मंत्री आश्विन वैष्णव, रेलकर्मियों को क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()