The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • madhya pradesh singrauli women girls gone to collect clay for plastering mine collapsed 3 died

मिट्टी निकालने के दौरान धंस गई खदान, सिंगरौली में 2 बच्चियों समेत 3 की मौत

Madhya Pradesh के Singrauli में हादसे में दो लड़कियों और एक महिला की मौत हो गई. दो घायल महिलाओं को इलाज के लिए देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement
Singrauli, Clay, Mine Collapse, madhya pradesh, Mine
खदान में फंसी महिलाओं और लड़कियों को बचाते लोग. (ITG)
pic
हरिओम सिंह
font-size
Small
Medium
Large
25 जनवरी 2026 (Updated: 25 जनवरी 2026, 10:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार 25 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. परसोहर गांव में कुछ महिलाएं और लड़कियां खदान से दीवार की पुताई करने वाली मिट्टी (छुही) निकालने गई थीं. तभी खदान धंस गईं, जिसमें 5 महिलाएं और बच्चियां दब गईं. इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घटना सिंगरौली के जियावन थाना के कुंदवार चौकी क्षेत्र के पहाड़ी इलाके की है. 

इंडिया टुडे से जुड़े हरिओम सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पहाड़ी से आसपास के गांवों की महिलाएं घरेलू काम के लिए छुही मिट्टी लेने गई थीं. इसी दौरान अचानक खदान धंस गई और वहां मौजूद महिलाएं और लड़कियां उसमें दब गईं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने फावड़े और गैंती की मदद से खदान में दबी महिलाओं और लड़कियों को बचाना शुरू किया. जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी गई. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और JCB मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को खदान से बाहर निकाला गया.

हालांकि, तब तक दो लड़कियों और एक महिला की मौत हो चुकी थी. दो घायल महिलाओं को इलाज के लिए देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. मृतकों की पहचान प्रीति सिंह (उम्र 10 साल), बसंती (उम्र 16 साल) और फूलमती यादव (उम्र 50 साल) के रूप में हुई है. प्रीति और बंसती गांव हरहवा की रहने वाली थीं.

हादसे में कौशल्या सिंह (उम्र 50 साल) और सकमुनि सिंह (उम्र 45 साल) गंभीर रूप से घायल हो गईं. कौशल्या का गांव परसोहर और सकमुनि का गांव चंद्रेह है. हादसे पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गौरव बेनल ने शोक जताया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मृतकों के परिजनों को रेडक्रास से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. गांव के निवासी सतीश सिंह ने बताया,

मिट्टी के इस टीले में लाल और पीली मिट्टी है, जिसे ग्रामीण अक्सर अपने इस्तेमाल के लिए खोदते हैं. कई बार गांव वालों को समझाया गया था लेकिन इसके बावजूद लोग मिट्टी खोदने जाते रहे. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

इस मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत बंधा के सचिव सतीश द्विवेदी को निलंबित कर दिया है. उन पर मृतक का संबल योजना तहत पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराए जाने का आरोप है.

वीडियो: एक साल के बेटे ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी, देख कर रो पड़े डीएम

Advertisement

Advertisement

()