The Lallantop
Advertisement

SHO बने रिक्शा चालक, सिपाही ने बेचा गन्ने का जूस, फिल्मी स्टाइल में हुई तस्करों की गिरफ्तारी

Madhya Pradesh Police ने Punjab के Jalandhar से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए फिल्मी अंदाज में बिसात बिछाई और फिर मौका मिलते ही इनको धर दबोचा.

Advertisement
Madhya pradesh khargone punjab jalandhar police
SHO ने भेष बदलकर रिक्शा चलाया. (इंडिया टुडे)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
9 जून 2025 (Published: 09:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone) के जैतपुर थाने से दो हथियार तस्कर हथकड़ी समेत फरार हो गए थे. जैतपुर थाने की पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए फिल्मी स्टाइल अपनाया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी रिक्शा चालक बना तो दूसरा गन्ने के जूस का विक्रेता.

30 मई को खरगोन के जैतपुर थाने की पुलिस ने दो हथियार तस्कर वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह को अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन उसी रात दोनों आरोपी थाने से हथकड़ी सहित फरार हो गए.

SP धर्मराज मीणा ने इनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. बाद में निमाड़ रेंज DIG सिद्धार्थ बहुगुणा ने यह राशि बढ़ाकर 20 हजार कर दी. फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया. और इसका नेतृत्व ASP नरेंद्र रावत को सौंपा गया. 

शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों आरोपी आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए पंजाब जाने वाले ट्रक में बैठकर फरार हुए थे. इनपुट के आधार पर SIT जालंधर पहुंची. एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाश शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी शुरू कर दी. थाना प्रभारी (SHO) रिक्शा चालक और एक दूसरा पुलिसकर्मी गन्ने का जूस विक्रेता बनकर आरोपियों की सुराग जुटाने में लगे रहे.

इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी जगविंदर सिंह की पत्नी प्रेग्नेंट है. और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस ने अस्पताल और उसके आस-पास के रूट्स पर निगरानी बढ़ा दी. जैसे ही जगविंदर अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाते हुए स्टेशन रोड से गुजरा. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें - शादी में डीजे को लेकर हुआ विवाद, दूल्हे की पिटाई से मौत, दुल्हन चुनरी से खून पोंछती रही

इसके बाद जगविंदर से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर दूसरे आरोपी वीरपाल सिंह को भी पकड़ लिया गया. दोनों आरोपियों को जालंधर की स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. और कोर्ट से ट्रांजिंट रिमांड लेकर मध्य प्रदेश के खरगोन ले जाया गया.

वीडियो: मध्य प्रदेश का वीडियो वायरल, चपरासी से ही चेक करवा दी आंसर शीट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement