The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • madhya pradesh electricity department gm high on beer cuts resturent electricity and threat

बिजली कंपनी के अफसर नशे में पहुंचे होटल, मांगा खाना, नहीं मिला तो बिजली काट दी

Electricity Company के GM साहब नशे में Beer Can लेकर ड्राइविंग सीट से उतरे. खाने का ऑर्डर दिया. लेकिन किचन बंद हो गया था यही बात जीएम साहब को नागवार गुजरी.

Advertisement
madhya pradesh electricity department gm high on beer cuts resturent electricity and threat
बिजली कंपनी के जीएम ने रेस्टोरेंट की बिजली काट दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
मानस राज
6 जून 2025 (Published: 02:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्सर ये देखने को मिलता है कि किसी अमुक विभाग के अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हैं. या कम से कम अपनी कुर्सी का धौंस तो जमाते ही हैं. लेकिन सभी विभागों के बीच बिजली विभाग एक ऐसा डिपार्टमेंट है जहां के लोग अपने पद, पावर का अलग ही तरीके से दुरुपयोग करते हैं. कभी किसी पुलिसवाले ने चालान काटा तो थाने की ही बिजली काट दी, कभी बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिला तो पेट्रोल पंप की बत्ती गुल कर दी. और अब मध्य प्रदेश के विदिशा में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Limited -MPMKVVCL) के जीएम साहब पर आरोप है कि रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिला तो उन्होंने वहां की बत्ती गुल कर दी.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के भोपाल-सागर बायपास पर विनीत दांगी और संतोष रघुवंशी मिलकर एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. दोनों रेस्टोरेंट संचालकों के मुताबिक 3 जून की रात लगभग 12 बजे बिजली कंपनी के जीएम अंकुर सेठ नशे की हालत में सरकारी गाड़ी से रेस्टोरेंट पहुंचे. दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विनीत दांगी ने बताया कि जीएम साहब नशे में बीयर का कैन लेकर ड्राइविंग सीट से उतरे. यहां उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया. 

लेकिन रात काफी हो चुकी थी इसलिए किचन बंद हो गया था. इस वजह से स्टाफ ने कहा कि जो ऑर्डर देना है वो एक बार में ही दें. यही बात जीएम साहब को नागवार गुजरी. पहले तो उन्होंने स्टाफ को धमकाया. चूंकि जीएम साहब नशे में थे. बीयर के भी और अपने पद के भी. इसलिए जब विनीत दांगी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वो स्टाफ से बोले

जब तक चाहेंगे, तब तक बैठेंगे. होटल मालिकों को समझा दो नहीं तो हम समझा देंगे. 

इसके बाद जीएम अंकुर सेठ अपशब्द बकते हुए होटल से निकल गए. लेकिन ये सारी घटना ऊपरवाला यानी सीसीटीवी कैमरा देख रहा था, और रिकॉर्ड भी कर रहा था. लेकिन नशे में जीएम साहब ने ध्यान नहीं दिया और बवाल काट कर रेस्टोरेंट से निकल गए. 

यह भी पढ़ें: मेरठ में वक्फ कानून के विरोध में लाइनमैन ने पूरी गांव की बिजली काट दी, नौकरी से हाथ धो बैठा

अब आरोप है कि रेस्टोरेंट से निकलते ही जीएम साहब ने अपनी पावर का दुरुपयोग करते हुए रेस्टोरेंट की बिजली कटवा दी. इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक विनीत और संतोष ने कलेक्टर के पास शिकायत की है. इस मामले में बिजली कंपनी के जीएम अंकुर सेठ का भी बयान आया है. उन्होंने कहा

किसी की लाइट नहीं काटी गई थी. होटल से निकलते समय ट्रांसफॉर्मर की बुशिंग लाल हो रही थी, जिससे नुकसान की आशंका थी. मैंने फोर्स वाहन को बुलाकर ट्रांसफॉर्मर चेक करवाया. 10 मिनट में बिजली बहाल हो गई थी. 

दूसरी तरफ रेस्टोरेंट संचालक विनीत का कहना है कि जब जीएम अपशब्द बोलते हुए रेस्टोरेंट से निकले उसके कुछ मिनट बाद बिजली कट गई थी. उन्होंने बिजली काटने की शिकायत लाइनमैन से की जिसके बाद रात 12 बजकर 30 मिनट पर बिजली बहाल हो पाई.

 

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Advertisement