सीएम आवास में पेट डॉग ने स्टाफ को ही बुरी तरह काट खाया, ट्रेनर समेत दो अस्पताल में भर्ती
रोजाना की तरह ट्रेनर रंजीत कुत्ते की देखभाल कर रहे थे. इसी बीच कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया. पेट डॉग ने उनके हाथ-पैर में दांत गाड़ दिए. हमला देखकर वहां मौजूद कुक कृपाशंकर मिश्रा रंजीत को बचाने की कोशिश करने लगे. तभी कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया. कुत्ते ने कृपाशंकर को हाथ-पैर में तीन जगह काट लिया.
.webp?width=210)
कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है. इधर कुत्तों के हमले मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास में एक कुत्ते ने स्टाफ को काट खाया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला कुत्ता आवारा नहीं था, बल्कि आवास का पाला हुआ था. हमले में कुत्ते के ट्रेनर और मुख्यमंत्री आवास का एक कुक घायल हुए हैं.
घटना गुरुवार, 8 जनवरी की बताई जा रही है. इंडिया टुडे से जुड़े धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना की तरह ट्रेनर रंजीत कुत्ते की देखभाल कर रहे थे. इसी बीच कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया. पेट डॉग ने उनके हाथ-पैर में दांत गाड़ दिए. हमला देखकर वहां मौजूद कुक कृपाशंकर मिश्रा रंजीत को बचाने की कोशिश करने लगे. तभी कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया. कुत्ते ने कृपाशंकर को हाथ-पैर में तीन जगह काट लिया.
इसके बाद आनन-फानन में उन्हें पास के ही जेपी हॉस्पिटल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के साथ उन्हें एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास में कुत्ते के इस हमले को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. सिंघार ने तंज कसते हुए कहा, ‘अब जो जहर दे रहे हैं, तो कुत्ते हमला करेंगे ही.’
यह घटना ऐसे समय हुए है जब देशभर में कुत्तों के हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है. शीर्ष अदालत काटने वाले कुत्तों को लेकर कई बार कड़ी टिप्पणी भी कर चुकी है. अब सीएम आवास में हुई ये घटना बताती है कि आवारा कुत्तों के साथ पालतू कुत्तों की देखरेख में भी कोई कमी रह जाए तो वो खतरनाक साबित हो सकती है.
कुछ पशु प्रेमी बताते हैं कि सर्दी के मौसम में मेल डॉग्स को ज्यादा भोजन की जरूरत होती है. लेकिन अक्सर लोग उन्हें भरपूर खाना नहीं दे पाते हैं. इस वजह से वे हिंसक हो जाते हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये हमला करने वाला पेट डॉग नर है या मादा.
वीडियो: राजधानी: राजस्थान में सचिन पायलट की होगी वापसी?

.webp?width=60)

